शराब तस्करी का फरार अभियुक्त गिरफ्तार ..

वर्ष 2018 में डीसीएम में भारी मात्रा में बरामद हुई शराब मामले में फरार  अप्राथमिकी अभियुक्त था. इसकी तलाश उसी समय से हो रही थी. इसी बीच सूचना मिली कि वह अपने गांव में छुपा हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें गांव से गिरफ्तार कर लिया.

 




- वर्ष 2018 में शराब तस्करी के मामले में फरार था युवक
- अप्राथमिकी अभियुक्त के रूप में तलाश कर रही थी पुलिस

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: नावानगर थाने की पुलिस ने वर्ष 2018 में भारी मात्रा में शराब बरामदगी के बाद फरार चल रहे अप्राथमिकी अभियुक्त को उसके गांव से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. अभियुक्त को को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया.

मामले में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बरहना गांव के रहने वाले शशि शेखर राम, पिता-हीरालाल राम नावानगर थाना क्षेत्र में वर्ष 2018 में डीसीएम में भारी मात्रा में बरामद हुई शराब मामले में फरार  अप्राथमिकी अभियुक्त था. इसकी तलाश उसी समय से हो रही थी. इसी बीच सूचना मिली कि वह अपने गांव में छुपा हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें गांव से गिरफ्तार कर लिया.










Post a Comment

0 Comments