गोलीकांड का फरार अभियुक्त गिरफ्तार ..

औद्योगिक थाने की पुलिस ने मारपीट तथा गोली कांड के फरार अभियुक्त को उसके ही घर से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां न्यायालय के आदेश अनुसार उसे केंद्रीय कारा भेज दिया गया






- औद्योगिक थाना क्षेत्र में मारपीट तथा गोली कांड में था आरोपी
- पुलिस ने निरंजनपुर स्थित घर से किया गिरफ्तार

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: औद्योगिक थाने की पुलिस ने मारपीट तथा गोली कांड के फरार अभियुक्त को उसके ही घर से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां न्यायालय के आदेश अनुसार उसे केंद्रीय कारा भेज दिया गया.

घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि निरंजनपुर का रहने वाला अनूप चौबे (20 वर्ष) पिछले वर्ष हुई मारपीट तथा गोलीबारी की एक घटना में अभियुक्त है जो थी उसी वक्त से फरार चल रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसी के घर से उसे गिरफ्तार कर लिया. 

थानाध्यक्ष ने बताया कि इसके अतिरिक्त शराब पीकर तथा शराब की 10 बोतल बेचने के लिए लेकर जा रह दलसागर के रहने वाले मकोच पासवान उर्फ लक्ष्मण को गिरफ्तार किया गया, जिसे जेल भेज दिया गया.











Post a Comment

0 Comments