सामुदायिक रसोई में बच्चों के लिए मिलेगा दूध : डीएम

यह भी स्पष्ट निर्देश दिया कि, अगर कोई जरूरतमंद व्यक्ति अपने घर में रह रहे बुजुर्ग और बीमार के लिए भी खाना पैक करा कर ले जाना चाहे तो उसे भी उपलब्ध करवा दिया जाए. जिला पदाधिकारी ने कहा कि सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि कोई भी गरीब व्यक्ति दो वक्त के भोजन से वंचित नहीं रहे.




- कहा, घर पर रह रहे व्यक्ति के लिए भोजन ले जाने पर भी नहीं है मनाही
- व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे जिला पदाधिकारी

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा चौसा प्रखंड के खिलाफतपुर गांव में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर एवं एमसी कॉलेज सामुदायिक रसोई का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद कर्मचारियों तथा पदाधिकारियों को साफ सफाई के साथ-साथ अन्य दिशा-निर्देश दिए. सामुदायिक रसोई के निरीक्षण के दौरान उन्होंने चौसा के अंचलाधिकारी को यह निर्देश दिया कि, गरीब असहाय एवं निराश्रित परिवार के लोगों को पौष्टिक भोजन के साथ उनके बच्चों को दूध भी उपलब्ध कराया जाए. साथ ही यह भी स्पष्ट निर्देश दिया कि, अगर कोई जरूरतमंद व्यक्ति अपने घर में रह रहे बुजुर्ग और बीमार के लिए भी खाना पैक करा कर ले जाना चाहे तो उसे भी उपलब्ध करवा दिया जाए. जिला पदाधिकारी ने कहा कि सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि कोई भी गरीब व्यक्ति दो वक्त के भोजन से वंचित नहीं रहे.











Post a Comment

0 Comments