ईद को लेकर अलर्ट मोड में प्रशासन, डीएम-एसपी का संयुक्त आदेश जारी ..

विधि-व्यवस्था संधारण हेतु जिला नियंत्रण कक्ष बक्सर समाहरणालय परिसर अवस्थित कोषागार कार्यालय के ऊपरी तल पर संचालित आपदा शाखा के नियंत्रण कक्ष में कार्यरत रहेगा, जिसकी दूरभाष संख्या 06183-223333 है. जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभार में ओंकार चौधरी, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी बक्सर मो. 8544426112 एवं सम्पूर्ण सिन्हा, सहायक निदेशक उद्यान मो. 9431818963 रहेंगी जो जिले के खैरियत के संबंध में प्रतिवेदन देंगे. 

 




- रद्द की गई सभी अधिकारियों की छुट्टियां
- सड़क से लेकर सोशल साइट्स पर रहेगी नजर


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ईद को लेकर प्रशासन अलर्ट मूड में है एक तरफ जहां सभी धार्मिक स्थल बंद है वहीं दूसरी तरफ ईद को लेकर जिले भर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम भी किए गए हैं मुस्लिम धर्मावलंबियों ने पूर्व में ही यह स्पष्ट कर दिया है कि कोविड-19 भयानक महामारी को देखते हुए सभी अपने-अपने घरों से ही ईद की नमाज अदा करेंगे. इसको लेकर डीएम-एसपी का संयुक्त आदेश जारी हो गया है.




अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय एवं मॉडल थाना बक्सर तथा डुमरांव थाना में एक-एक तैयार हालत में फायर बिग्रेड की वाहन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल को निर्देश दिया गया है कि 14 मई से 15 मई तक विद्युत आपूर्ति को निरंतर बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे तथा सभी मार्गों में लूज एवं नीचे लटके हुए तारों की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे. असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिला अस्पताल के साथ बक्सर एवं डुमरांव अनुमण्डलीय अस्पताल तथा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सकों को पर्याप्त मात्रा में दवाइयों के साथ तैयार स्थिति में रखना सुनिश्चित करेंगे तथा जिला अस्पताल बक्सर एवं अनुमण्डलीय अस्पताल डुमरांव में एम्बुलेंस तैयार हालत में रखेंगे. 

समाहरणालय में कार्यरत रहेगा नियंत्रण कक्ष:

ईद पर्व पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु जिला नियंत्रण कक्ष बक्सर समाहरणालय परिसर अवस्थित कोषागार कार्यालय के ऊपरी तल पर संचालित आपदा शाखा के नियंत्रण कक्ष में कार्यरत रहेगा, जिसकी दूरभाष संख्या 06183-223333 है. जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभार में ओंकार चौधरी, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी बक्सर मो. 8544426112 एवं सम्पूर्ण सिन्हा, सहायक निदेशक उद्यान मो. 9431818963 रहेंगी जो जिले के खैरियत के संबंध में प्रतिवेदन देंगे. 

सोशल मीडिया पर साइबर सेनानी ग्रुप से नजर रखेंगे एसडीओ-डीएसपी:

अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव सोशल मीडिया पर साइबर सेनानी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लगातार नजर बनाए रखेंगे एवं आवश्यकतानुसार विधि सम्मत कार्रवाई करेंगे. इस त्योहार के अवसर पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की यह व्यक्तिगत जिम्मेवारी होगी कि वे अपने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था तथा सांप्रदायिक सद्भाव को बनाए रखने में तत्परता बरतेंगे तथा एक दूसरे के साथ निकट संपर्क रखेंगे ताकि विधि-व्यवस्था बनी रहे. यदि कोई विवाद उत्पन्न हो जाय तो दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी को उसे सुलझाने की अविलम्ब व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे. 

पर्व को लेकर सभी पदाधिकारियों की छुट्टियां रद्द:

ईद पर्व को लेकर सभी पदाधिकारियों की सभी प्रकार की छुटियां स्थगित कर दी गई हैं. विशेष परिस्थिति में सक्षम स्वीकृति के उपरांत ही उन्हें मुख्यालय छोड़ने के लिए कहा गया है. विधि-व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में अनुमण्डल के लिए अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर मो. 9473191241 तथा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बक्सर (मो. 9431800090) तथा डुमरांव अनुमण्डल के लिए अनुमण्डल पदाधिकारी डुमरांव (मो. 9473191242)/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी डुमरांव (मो. 9431800091) अपने-अपने अनुमण्डल के विधि-व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे.







Post a Comment

0 Comments