प्रवासियों के बच्चों की देखभाल को शुरु हुआ अभियान ..

ग्रामीण संसाधन विकास परिषद के बैनर तले रेलवे चाइल्ड लाइन एवं यूनिसेफ के द्वारा कोविड-19 के दौरान स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आने वाले प्रवासी मजदूरों के बच्चों के बीच सघन जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम के सहयोगी रेलवे चाइल्ड लाइन, यूनिसेफ सी.आई.एफ़ कोलकाता हैं.

 




- रेलवे स्टेशन पर 20 दिनों तक चलेगा पोषण व संक्रमण से सुरक्षा का अभियान
- प्रवासी मजदूरों के बच्चों के बीच चलेगा जागरूकता अभियान

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ग्रामीण संसाधन विकास परिषद के बैनर तले रेलवे चाइल्ड लाइन एवं यूनिसेफ के द्वारा कोविड-19 के दौरान स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आने वाले प्रवासी मजदूरों के बच्चों के बीच सघन जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम के सहयोगी रेलवे चाइल्ड लाइन, यूनिसेफ सी.आई.एफ़ कोलकाता हैं. इस अभियान में मुख्य रूप से प्रवासी श्रमिकों के बच्चों जिन्हें जरूरत है, उन्हें मास्क, सैनिटाइजर, पौष्टिक भोजन एवं गंतव्य स्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी. साथ में रेलवे प्रबंधक, रेल पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल एवं जिला प्रशासन भी इसमें सहयोग करेगा.

रेलवे चाइल्ड लाइन के सदस्य दीपक कुमार ने बताया कि 20 दिनों तक चलने वाला यह कार्यक्रम रेलवे स्टेशन पर संचालित होगा. अभियान के पहले दिन ग्रामीण संसाधन विकास परिषद के सचिव हरि सिंह, बाल संरक्षण पदाधिकारी नितेश कुमार, जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ. शशांक शेखर, नवीन कुमार के साथ साथ अवधेश पाठक, मुकेश कुमार, संतोष भारती, शंकर जी साहा, सोनी पांडेय, शिमला देवी, गीता देवी समेत अन्य लोग मौजूद रहे.












Post a Comment

0 Comments