बताया है कि पत्रकारों के निवेदन पर सरकार के द्वारा उन्हें फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए उनका टीकाकरण किया जाना शुरू कर दिया गया है लेकिन, अब तक उनके परिजनों को टीका नहीं दिया जा रहा है. जबकि परिजनों को भी संक्रमण से बचाने के लिए टीकाकरण कराना जाना बहुत आवश्यक है.
- अध्यक्ष ने जिला पदाधिकारी को पत्र सौंप की मांग
- कहा, पत्रकारों के साथ-साथ उनके परिजनों का टीकाकरण भी आवश्यक
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: राज्य सरकार के द्वारा पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित करने के पश्चात टीकाकरण में उन्हें प्राथमिकता दी जा रही है लेकिन, उनके परिजनों को भी टीका प्रदान किया जाए. इसके लिए बक्सर प्रेस क्लब के द्वारा जिला पदाधिकारी अमन समीर को एक पत्र लिखकर उनसे अनुरोध किया गया है. जारी पत्र में प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर ने बताया है कि पत्रकारों के निवेदन पर सरकार के द्वारा उन्हें फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए उनका टीकाकरण किया जाना शुरू कर दिया गया है लेकिन, अब तक उनके परिजनों को टीका नहीं दिया जा रहा है. जबकि परिजनों को भी संक्रमण से बचाने के लिए टीकाकरण कराना जाना बहुत आवश्यक है. उन्होंने अनुरोध किया है कि प्रशासन के द्वारा इस बात की अनुशंसा की जाए ताकि, पत्रकारों के साथ-साथ उनके परिजनों का भी टीकाकरण हो सके.
0 Comments