कोरोना योद्धा की धर्मपत्नी का निधन ..

कोरोना की दूसरी लहर बहुत ही खतरनाक रूप धारण कर चुकी है. ऐसे में इससे अब बेहद सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. जरा सी लापरवाही जान पर भी भारी पड़ सकती है. संक्रमण काल में लोगों की लगातार सेवा कर रहे स्वास्थ्य कर्मी रामजी प्रसाद की धर्मपत्नी धर्मशीला देवी का निधन हो गया है.


 



 

- लगातार कर रहे थे लोगों की सेवा
- संक्रमण को लेकर कराया गया था अस्पताल में भर्ती

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: कोरोना की दूसरी लहर बहुत ही खतरनाक रूप धारण कर चुकी है. ऐसे में इससे अब बेहद सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. जरा सी लापरवाही जान पर भी भारी पड़ सकती है. संक्रमण काल में लोगों की लगातार सेवा कर रहे स्वास्थ्य कर्मी रामजी प्रसाद की धर्मपत्नी धर्मशीला देवी का निधन हो गया है.



यह जानकारी साझा करते हुए उन्होंने बताया की संक्रमण की वजह से उनकी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन काफी प्रयास के बाद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका बता दें कि रामजी प्रसाद सिटी अस्पताल में ड्रेसर के पद पर कार्यरत है पिछले कोविड-19 संक्रमण काल से लेकर अब तक वह लगातार लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. उनके साथ हुए इस दु:खद हादसे पर कई स्वास्थ्य कर्मियों ने दुख व्यक्त किया है.







Post a Comment

0 Comments