अगर कराया है रजिस्ट्रेशन तो इन केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन ..

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी से अनुसार गुरुवार 20 मई को 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के वैक्सीनेशन हेतु माइक्रो प्लान के तहत प्रखण्डवार टीका केंद्रों का निर्धारित किया गया है. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी राज किशोर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, सदर प्रखण्ड में वैक्सीनेशन केन्द्र सहयोगी मध्य विद्यालय मठिया मोड़, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बक्सर एवं कुँवर सिंह मध्य विद्यालय, सिविल लाइन्स में बनाया गया है. 




- माइक्रो प्लान के अंतर्गत 20 मई को 18+ लोगों के लिए निर्धारित किए गए टीकाकरण केंद्र
- रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोग सीधे पहुंच करा सकेंगे वैक्सीनेशन


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी से अनुसार गुरुवार 20 मई को 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के वैक्सीनेशन हेतु माइक्रो प्लान के तहत प्रखण्डवार टीका केंद्रों का निर्धारित किया गया है. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी राज किशोर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, सदर प्रखण्ड में वैक्सीनेशन केन्द्र सहयोगी मध्य विद्यालय मठिया मोड़, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बक्सर एवं कुँवर सिंह मध्य विद्यालय, सिविल लाइन्स में बनाया गया है. इटाढ़ी प्रखण्ड में वैक्सीनेशन केन्द्र आदर्श मध्य विद्यालय इटाढ़ी एवं प्रोजेक्ट बालिका हाई स्कूल इटाढ़ी में बनाया गया है. 



चौसा प्रखण्ड में वैक्सीनेशन केन्द्र उच्च विद्यालय खिलाफतपुर चौसा में बनाया गया है. राजपुर प्रखण्ड में वैक्सीनेशन केन्द्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजपुर एवं हाई स्कूल राजपुर में बनाया गया है. डुमराँव प्रखण्ड में वैक्सीनेशन केन्द्र एनएस0 महावीर चबूतरा, डुमराँव एवं बुनियाद केन्द्र डुमराँव में बनाया गया है. सिमरी प्रखण्ड में वैक्सीनेशन केन्द्र प्राइमरी स्कूल पुराना भवन, सिमरी एवं मध्य विद्यालय दुधीपट्टी, सिमरी में बनाया गया है. चक्की प्रखण्ड में वैक्सीनेशन केन्द्र कस्तूरबा आवासीय विद्यालय, चक्की में बनाया गया है. 

ब्रह्यपुर प्रखण्ड में वैक्सीनेशन केन्द्र मध्य विद्यालय पंच मंदिर के पास रधुनाथपुर एवं मध्य विद्यालय ब्रह्यपुर में बनाया गया है. नावानगर प्रखण्ड में वैक्सीनेशन केन्द्र मध्य विद्यालय, नावानगर एवं हाई स्कूल, नावानगर में बनाया गया है. चौगाई प्रखण्ड में वैक्सीनेशन केन्द्र बी.आर.सी. प्रखण्ड चौगाईं एवं लक्ष्मीपुर मध्य विद्यालय चौगाईं में बनाया गया है. केसठ प्रखण्ड में वैक्सीनेशन केन्द्र अनुसूचित मध्य विद्यालय, केसठ में बनाया गया है. 18 वर्ष से ऊपर के आयु वाले जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक करवा लिया है वे अपने निर्धारित केन्द्रों में जाकर वैक्सीन ले सकते हैं. 







Post a Comment

0 Comments