परशुराम जयंती के मौके पर हवन पूजन कर महामारी से मुक्ति की प्रार्थना ..

फिजिकल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया. मौके पर मंच के सभी सदस्यों ने पूरे विधि विधान के साथ भगवान परशुराम की आरती भी उतारी तत्पश्चात सभी ने महामारी के दौर में जरूरतमंदों की सेवा करने का संकल्प भी लिया.





- सदस्यों ने विधि-विधान से की भगवान परशुराम की पूजा अर्चना
- संक्रमण काल में जरूरतमंदों की सेवा करने का भी लिया संकल्प

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: वामन चेतना मंच के सदस्यों के द्वारा भगवान विष्णु के छठवें अवतार भगवान परशुराम के अवतरण दिवस पर हवन पूजन कर उन्हें नमन किया गया. वामन चेतना मंच के संयोजक प्रमोद कुमार चौबे ने पूजन और हवन के द्वारा ईश्वर से महामारी को दूर करने की कामना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि संक्रमण के इस दौर में लोगों को भगवान विष्णु का स्मरण करना चाहिए. श्री हरि निश्चित रूप से महामारी के इस दौर में मानवता की रक्षा का आशीर्वाद देंगे.



हवन पूजन के दौरान सभी सदस्यों ने मास्क से लगा रखे थे. साथ ही साथ फिजिकल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया. मौके पर मंच के सभी सदस्यों ने पूरे विधि विधान के साथ भगवान परशुराम की आरती भी उतारी तत्पश्चात सभी ने महामारी के दौर में जरूरतमंदों की सेवा करने का संकल्प भी लिया.










Post a Comment

0 Comments