साबित खिदमत फाउंडेशन ने दिया मास्क, सैनिटाइजर तथा नेबुलाइजर का योगदान ..

बताया कि इन सामानों को उपलब्ध कराने का उद्देश्य केवल यह है कि स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और भी बेहतर बनाया जा सके साथ ही स्वास्थ विभाग को मजबूती प्रदान की जाए.

 





- आपदा की घड़ी में बढ़ाए मदद के हाथ
- कहा, जरुरत के हिसाब से मदद को तत्पर रहेगा फॉउंडेशन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: साबित खिदमत फाउंडेशन के द्वारा आपदा विभाग में पी.पी.ई. किट, 1 हज़ार एन-95 मास्क और दो नेबुलाइजर मशीन उपलब्ध कराई गई. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए फाउंडेशन के निदेशक डॉ. दिलशाद आलम ने बताया कि इन सामानों को उपलब्ध कराने का उद्देश्य केवल यह है कि स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और भी बेहतर बनाया जा सके साथ ही स्वास्थ विभाग को मजबूती प्रदान की जाए.




उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त एसपी कार्यालय के सभी पुलिस कर्मियों को भी मास्क, सैनिटाइजर और पीपीई किट प्रदान किया गया. उन्होंने बताया कि आगे भी जरूरत के हिसाब से इस तरह की सामग्रियों का वितरण किया जाता रहेगा. मौके पर डॉ. दिलशाद के अतिरिक्त मुर्शीद रजा, हरेंद्र यादव, हामिद समेत कई लोग मौजूद रहे.










Post a Comment

0 Comments