ट्रैक पर मिला युवक का शव ..

घर वालों का कहना है कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ थे, ऐसे में वह अनजाने में ट्रैक पर चले गए जिससे उनकी मौत हो गई. इस दुर्घटना को लेकर अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कराया गया है.





- डुमराँव वार्ड संख्या 6 के निवासी हैं मृतक
- मामले में अप्राकृतिक मौत का दर्ज हुआ है मामला

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डीडीयू-दानापुर रेल खंड के वी.वी. गिरि हाल्ट के पास सुबह तकरीबन 9:00 बजे अप ट्रैक पर एक युवक का शव बरामद किया गया. शव को कब्जे में लेकर जीआरपी ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पूछे जाने पर थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी पहचान के लिए विभिन्न थानों में युवक की तस्वीर भेजी गई. 

इस बीच यह ज्ञात हुआ कि युवक डुमराव वार्ड नंबर 6 के रहने वाले मो. निजामुद्दीन के 37 वर्षीय पुत्र मो. मोइनुद्दीन है. उन्होंने बताया कि घर वालों का कहना है कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ थे, ऐसे में वह अनजाने में ट्रैक पर चले गए जिससे उनकी मौत हो गई. इस दुर्घटना को लेकर अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कराया गया है.











Post a Comment

0 Comments