जमीनी विवाद में जमकर मारपीट, नगर परिषद के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि समेत 19 नामजद ..

जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों ओर से लाठी-डंडे भी चले. इस घटना में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज किया गया. मामले में दोनों तरफ से नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें क्रमशः 13 एवं 6 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. 

 




- मामले में दोनों ओर से दर्ज कराई गई नामजद प्राथमिकी
- जमीन पर दोनों पक्ष जता रहे मालिकाना हक

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के कोइरपुरवा मोहल्ले में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों ओर से लाठी-डंडे भी चले. इस घटना में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज किया गया. मामले में दोनों तरफ से नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें क्रमशः 13 एवं 6 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. 




मामले में मिली जानकारी के मुताबिक कोइरपुरवा मोहल्ला की स्थानीय वार्ड पार्षद गीता देवी के प्रतिनिधि जयराम सिंह तथा उनके पक्ष के कुछ लोगों के द्वारा कोइरपुरवा मोहल्ले में ही राजरूप सिंह नामक एक व्यक्ति से जमीन पर मालिकाना हक को लेकर विवाद हुआ. विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक जा पहुंचा, जिसमें वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जयराम सिंह समेत दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए. बाद में मामले में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. 

जयराम सिंह की तरफ से सुनील कुमार, भाई लाल सिंह, गजराज कुमार, मनोज कुमार, कमलेश कुमार, सत्येंद्र कुमार, कृष्णा कुमार, लल्लू सिंह, राजकुमार सिंह, दीपक कुमार, मुरलीधर सिंह, राजेंद्र सिंह समेत 13 लोगों को नामजद किया गया है वहीं, दूसरे पक्ष के द्वारा जयराम सिंह उनके पुत्र अजय कुमार सिंह तथा विजय कुमार सिंह के साथ-साथ हीरा सिंह, सोनू कुमार समेत छह लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मलालकर ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के पश्चात आगे की कार्रवाई की जा रही है.








Post a Comment

0 Comments