बलिदान दिवस के रूप में मनी श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि ..

वक्ताओं ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक प्रख्यात शिक्षाविद, चितक व भाजपा की मूल पार्टी जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक अहम नेता थे. महर्षि कश्यप की कर्मभूमि जम्मू कश्मीर के एकत्रीकरण व परमिट सिस्टम के खिलाफ आवाज उठाने वाले श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जनसंघ की स्थापना में अहम भूमिका निभायी थी. 

 




- किला मैदान के रामलीला मंच पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
- नेता के पद चिन्हों पर चलने का कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई. कार्यकर्ताओं ने बुधवार को स्थानीय किला मैदान स्थित रामलीला मंच पर आयोजित कार्यक्रम में उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया. दूसरी तरफ भाजपा ओबीसी मोर्चा ने विवेक चौधरी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया.



कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक प्रख्यात शिक्षाविद, चितक व भाजपा की मूल पार्टी जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक अहम नेता थे. महर्षि कश्यप की कर्मभूमि जम्मू कश्मीर के एकत्रीकरण व परमिट सिस्टम के खिलाफ आवाज उठाने वाले श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जनसंघ की स्थापना में अहम भूमिका निभायी थी. वे अपनी मुखर आवाज को लेकर विख्यात थे. जम्मू कश्मीर में ही शहीद होने वाले डॉ.मुखर्जी के बलिदान दिवस के रूप में पुण्यतिथि समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर वैकुंठनाथ शर्मा, रंजन तिवारी, सौरभ तिवारी, अनुराग श्रीवास्तव, मनोज पांडेय, मदन दूबे, चंदा पांडेय, प्रमोद मिश्रा, प्रियरंजन चौबे, रमेश वर्मा, नीलम शाह, सुधा गुप्ता, विनोद राय, सुशीला राय, अजय राय, प्रभाकर तिवारी, दीपक सिंह, रूपेश दुबे, ज्वाला सैनी, उमाकांत पांडे, राजेश वर्मा, जगदीश राम, गोलू मिश्रा, शशिकांत राय, प्रमोद सिंह, रामसागर सिंह, शैलेश राय, अक्षय ओझा आदि मौजूद थे. 


ओबीसी मोर्चा के कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, हीरामन पासवान, आदित्य चौधरी, सत्यदेव प्रसाद, हरिशंकर गुप्ता, टुनटुन वर्मा, तेज प्रताप सिंह, अरुण गुप्ता, अजय वर्मा, अरुण सिंह, छोटेलाल साह, सुरेश गुप्ता, विकास गुप्ता आदि मौजूद थे.







Post a Comment

0 Comments