पटना उच्च न्यायालय के स्पेशल ऑफिसर पुरुषोत्तम मिश्रा बने बने एडीजे-1

पटना उच्च न्यायालय के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी पुरुषोत्तम मिश्रा को व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश का पदभार दिया गया है. पटना उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल के द्वारा निर्गत पत्र के आलोक में वह बक्सर व्यवहार न्यायालय में अपना पदभार ग्रहण करेंगे. 

 





- पटना उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल के द्वारा जारी किया गया पत्र
- पूर्व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश को दी गई भावभीनी विदाई


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: पटना उच्च न्यायालय के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी पुरुषोत्तम मिश्रा को व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश का पदभार दिया गया है. पटना उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल के द्वारा निर्गत पत्र के आलोक में वह बक्सर व्यवहार न्यायालय में अपना पदभार ग्रहण करेंगे. 


उधर, व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम सुमन कुमार सिंह के विदाई समारोह का आयोजन जिला अधिवक्ता संघ के द्वारा किया गया. इस दौरान जिलाध्यक्ष सूबेदार पांडेय, सचिव गणेश ठाकुर प्रमोद कुमार रविंद्र सिंह समेत कई अधिवक्ताओं ने  अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश को भावभीनी विदाई दी. सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया. जिला अधिवक्ता संघ की तरफ से अध्यक्ष तथा सचिव ने उन्हें अंग वस्त्र से सम्मानित किया.









Post a Comment

0 Comments