छठी बार आइएमए के अध्यक्ष बने डॉ. महेंद्र प्रसाद, सातवीं बार सचिव बने डॉ. वी.के.सिंह

बैठक में अगले सत्र के लिए आइएमए बक्सर शाखा के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष के साथ विभिन्न पदों का निर्वाचन भी संपन्न हुआ. इस दौरान वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.सी. एम. सिंह ने निर्वाचन पदाधिकारी की भूमिका निभाई. 

 





- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अगले सत्र की टीम का भी हुआ गठन
- रेडक्रॉस सोसाइटी के पॉलीक्लिनिक में आयोजित हुई थी वार्षिक समीक्षा बैठक

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव स्थानीय रेडक्रॉस पॉलीक्लिनिक में संपन्न हुआ. इसके पूर्व आइएमए की समीक्षा बैठक भी की गई. बैठक की अध्यक्षता डॉ. महेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अगले सत्र के लिए आइएमए बक्सर शाखा के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष के साथ विभिन्न पदों का निर्वाचन भी संपन्न हुआ. इस दौरान वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.सी. एम. सिंह ने निर्वाचन पदाधिकारी की भूमिका निभाई. 

चुनाव के पश्चात प्रख्यात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ .महेंद्र प्रसाद को छठवीं बार इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बक्सर शाखा का अध्यक्ष चुना गया वहीं, डॉ. वी.के. सिंह को आठवीं बार सचिव का पदभार दिया गया. इसके अतिरिक्त आइएमए की बक्सर शाखा के विभिन्न पदों का चुनाव भी संपन्न हुआ.

मौके पर डॉ. सी. एम. सिंह, डॉ. महेंद्र प्रसाद तथा डॉ वी.के. सिंह के साथ-साथ डॉ रंगनाथ तिवारी, डॉ. अनिल कुमार सिन्हा, डॉ. शैलेश राय, डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव, डॉ. कुमार एन. उपाध्याय डॉ. चंद्रशेखर, डॉ. राजकुमार गुप्ता, डॉ. सतीश श्रीवास्तव, डॉ. अभिनव तथा डॉ साकार सिंह मौजूद रहे. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन नव चयनित सचिव डॉ वी.के. सिंह के द्वारा किया गया.










Post a Comment

0 Comments