बार बालाओं के नृत्य के वायरल वीडियो मामले में आयोजक पर प्राथमिकी दर्ज ..

सिमरी में बच्चे के जन्मदिन के पार्टी में बार-बालाओं के डांस मामले में थाने में आयोजक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई. बताया जा रहा है कि, इस तरह के आयोजन की जानकारी ना तो पुलिस को दी गई थी और ना ही आयोजन के दौरान फिजिकल डिस्टेंसिंग तथा संक्रमण रोधी नियमों का अनुपालन किया गया.

 





- सिमरी थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में हुआ था आयोजन
- मामले में सिमरी थाने में दर्ज कराई गई है प्राथमिकी

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: सिमरी में बच्चे के जन्मदिन के पार्टी में बार-बालाओं के डांस मामले में थाने में आयोजक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई. बताया जा रहा है कि, इस तरह के आयोजन की जानकारी ना तो पुलिस को दी गई थी और ना ही आयोजन के दौरान फिजिकल डिस्टेंसिंग तथा संक्रमण रोधी नियमों का अनुपालन किया गया.




इस अंदर में मिली जानकारी के मुताबिक आयोजक अविनाश कुमार यादव को लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने का आरोपी बनाया गया है. जिसको लेकर उसके विरुद्ध सिमरी थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है. बता दें कि, 2 दिन पूर्व एक जन्मदिन के पार्टी के दौरान स्टेज पर बार बालाओं के नृत्य का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस दौरान दर्शक दीर्घा में भी छोटे-छोटे बच्चे तथा अन्य लोग मौजूद देखे जा रहे थे.








Post a Comment

0 Comments