नियमों की अवहेलना करने पर चार दुकानें सील ..

उन्होंने कहा कि संक्रमण काल में संक्रमण रोधी नियमों को अपनाने की आवश्यकता है ताकि, हमारा जिला, प्रदेश और देश कोरोना की महामारी से मजबूती के साथ लड़ और जीत सके. ऐसे में जो नियम बनाए गए हैं, उनका अनुपालन बेहद आवश्यक है.

 




- अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय के निर्देश पर हुई कार्रवाई
- 24 घंटे तक नहीं खोली जाएंगी सील की गयी दुकानें

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: संक्रमण काल में दुकानों को खोलने और बंद करने का समय प्रशासन के द्वारा निर्धारित किया गया है, बावजूद इसके कई दुकानदार इन नियमों की अवहेलना करते नजर आते हैं.  ऐसे दुकानदारों के विरुद्ध प्रशासन के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय के निर्देश पर नगर में 4 दुकानों को सील किया गया.

अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि अब यह दुकानें 24 घंटे के बाद ही खोली जा सकेंगी. उन्होंने कहा कि संक्रमण काल में संक्रमण रोधी नियमों को अपनाने की आवश्यकता है ताकि, हमारा जिला, प्रदेश और देश कोरोना की महामारी से मजबूती के साथ लड़ और जीत सके. ऐसे में जो नियम बनाए गए हैं, उनका अनुपालन बेहद आवश्यक है.










Post a Comment

0 Comments