तेज रफ्तार ट्रक ने तोड़ डाला रेलवे फाटक, लगा भीषण जाम ..

बताया कि चौसा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन के समीप अवस्थित रेलवे फाटक को बुधवार की सुबह तकरीबन 9 बजे एक अज्ञात मिनी ट्रक के चालक के द्वारा धक्का मारकर तोड़ दिया गया है. फाटक तोड़ने के मामले को लेकर अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. 

 




- चौसा-मोहनिया मुख्य मार्ग पर अवस्थित है रेलवे फाटक
- आधे घंटे में किया गया फाटक को दुरुस्त, तब मिली लोगों को राहत

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: चौसा-कोचस मुख्य मार्ग पर अवस्थित रेलवे क्रॉसिंग 578-ए का बूम किसी अज्ञात मिनी ट्रक के द्वारा धक्का मारकर तोड़ दिया गया. इस घटना को अंजाम देने के बाद मिनी ट्रक का चालक ट्रक को लेकर भागने में सफल रहा. वहीं इस घटना के बाद तकरीबन आधे घंटे तक सड़क यातायात प्रभावित रहा. बाद में पाठक के बूम को ठीक किया गया जिसके बाद फिर से यातायात सुचारु हो सका.




इस बाबत जानकारी देते हुए आरपीएफ पोस्ट प्रभारी महेंद्र चौधरी ने बताया कि चौसा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन के समीप अवस्थित रेलवे फाटक को बुधवार की सुबह तकरीबन 9 बजे एक अज्ञात मिनी ट्रक के चालक के द्वारा धक्का मारकर तोड़ दिया गया है. फाटक तोड़ने के मामले को लेकर अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इस घटना के बाद तकरीबन आधे घंटे तक सड़क यातायात प्रभावित रहा लेकिन, तुरंत फिर हुए बूम को दुरुस्त कर फिर से आवागमन सुचारू कर दिया गया.







Post a Comment

0 Comments