बड़का सिंहनपुरा गांव के रहने वाले डॉ. अनुपम ओझा को जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने मनोनयन पत्र जारी करते हुए यह उम्मीद जताई है कि, डॉ. ओझा का साथ मिलने से बक्सर जिला में पार्टी और प्रकोष्ठ मजबूत होगा.
- प्रेस क्लब के अध्यक्ष समेत कई लोगों ने दी बधाई
- लोगों ने कहा, बढ़ गई है प्रकोष्ठ के विकास की संभावना
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: बड़का सिंहनपुरा गांव के रहने वाले डॉ. अनुपम ओझा को जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने मनोनयन पत्र जारी करते हुए यह उम्मीद जताई है कि, डॉ. ओझा का साथ मिलने से बक्सर जिला में पार्टी और प्रकोष्ठ मजबूत होगा.
अपने मनोनयन पर डॉ अनुपम ओझा ने कहा कि, बाजार और व्यवसाय दोनों का तेजी से विस्तार हुआ है. व्यवसाय ने हर क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत बना के प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बनने पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर के अतिरिक्त जदयू नेता अशोक प्रजापति, वीरेंद्र सिंह कुशवाहा, दिनेश सिंह, वीरेंद्र सिंह लाला, गोपाल प्रसाद गुप्ता व अन्य लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है. लोगों का कहना है कि ट्रेडर्स प्रकोष्ठ की कमान एक सुलझे हुए व्यक्ति के हाथ में जाने से विकास की संभावना अधिक है.
0 Comments