स्थानीय लोगों ने बताया कि गंगा घाट के समीप मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंचे किसी परिवार से संभवत: यह बच्चे बिछड़ गए हैं. ऐसे में स्थानीय निवासी विकास चौधरी ने इन्हें अपने यहां रखा है. साथ ही मीडिया से यह जानकारी साझा की है.
भटकते मिले बच्चे |
- सोमेश्वर स्थान के समीप भटकते पाए गए हैं दो बच्चे
- सरोज तथा आरती बता रहे हैं पिता और माता का नाम
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: सोमेश्वर स्थान मोहल्ले में दो भटकते हुए मासूम बच्चे पाए गए इन बच्चों की उम्र तकरीबन और 4 साल है. बच्चे अपना नाम काजल तथा शिवम बता रहे हैं. साथ ही पिता का नाम सरोज व माता का नाम आरती बता रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि गंगा घाट के समीप मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंचे किसी परिवार से संभवत: यह बच्चे बिछड़ गए हैं. ऐसे में स्थानीय निवासी विकास चौधरी ने इन्हें अपने यहां रखा है. साथ ही मीडिया से यह जानकारी साझा की है.
उधर, इस मामले में नगर थानाध्यक्ष को भी सूचित किया गया है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि वह भी अपने स्तर से बच्चों के अभिभावकों को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं. जिन्हें भी इन बच्चों के अभिभावकों के बारे में कोई भी जानकारी मिले वह नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.
विकास चौधरी:
93043 77644
8789900944
नगर थाना:
6207926809
9431822335
0 Comments