वीडियो: करोड़ों रुपये के बैंकिंग फ्रॉड की जांच करने पहुंचे एलडीएम, और भी बढ़ सकती है राशि ..

जिसके बाद सभी लोग अपने अपने खातों को अपडेट कराने के लिए बैंक में पहुंचने लगे, जिसके कारण बैंक शाखा में अत्याधिक भीड़ हो गई. कोई अप्रिय घटना ना हो इसे लेकर सिमरी थानाध्यक्ष राहुल कुमार सदल बल मौके पर मौजूद हैं तथा लोगों को नियंत्रित कर उनके बैंक पासबुक अपडेट कराए जा रहे हैं. इसके साथ ही जिन लोगों के पैसे गायब हुए हैं. उनसे आवेदन भी लिए जा रहे हैं.
बैंक के बाहर लगी ग्राहकों की भीड़






- सिमरी थाना क्षेत्र के आशा पड़री गांव के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का है मामला
- ग्राहकों के बैंक खातों के साथ-साथ फिक्स डिपाजिट से भी गायब किए गए हैं रुपये

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: सिमरी प्रखंड के आशा पड़री गांव में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में प्रबंधक के द्वारा करोड़ों रुपये की हेरफेर मामले की जांच करने के लिए एलडीएम आनंद कुमार ओझा बैंक की शाखा में पहुंचे. उन्होंने शाखा के नए प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार तथा अन्य बैंक कर्मियों से बातचीत की तथा कई फाइलों को भी खंगाला. साथ ही साथ उन्होंने मौके पर पहुंचे शिकायतकर्ताओं से भी जानकारी ली. बाद में उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि ग्राहकों के द्वारा प्राप्त शिकायतों के आलोक में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कितने रुपए की धनराशि का गबन किया गया है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगा. उन्होंने बताया कि दोषी बैंक कर्मी किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएंगे. एलडीएम के इस बयान के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि, मामला केवल तीन करोड़ का नहीं बल्कि उससे भी ज्यादा का है.




दरअसल, बैंक के पूर्व प्रबंधक रवि रंजन कुमार के द्वारा विभिन्न ग्राहकों के खातों से अवैध निकासी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. ग्राहक यह बता रहे हैं कि, वह तकरीबन 1 साल से बैंक पासबुक अपडेट कराने के लिए आते थे जिस पर मैनेजर के द्वारा उन्हें अलग-अलग बहाने कर टरका दिया जाता था. इतना ही नहीं बैंक खाते में मोबाइल नंबर जोड़ने का भी काम प्रबंधक के द्वारा नहीं किया गया है. ऐसे में खाते से होने वाली निकासी के बारे में उन्हें पता ही नहीं चला.



घबराहट में शाखा में पहुंचने लगे ग्राहक तो बुलानी पड़ी पुलिस:

उधर, बैंक से रुपए गायब होने के मामले की जानकारी पूरे इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई, जिसके बाद सभी लोग अपने अपने खातों को अपडेट कराने के लिए बैंक में पहुंचने लगे, जिसके कारण बैंक शाखा में अत्याधिक भीड़ हो गई. कोई अप्रिय घटना ना हो इसे लेकर सिमरी थानाध्यक्ष राहुल कुमार सदल बल मौके पर मौजूद हैं तथा लोगों को नियंत्रित कर उनके बैंक पासबुक अपडेट कराए जा रहे हैं. इसके साथ ही जिन लोगों के पैसे गायब हुए हैं. उनसे आवेदन भी लिए जा रहे हैं.

फिक्स डिपाजिट तोड़ कर भी निकाले गए हैं रुपये:

बैंक के ग्राहकों ने बताया कि न सिर्फ उनके बचत खाते बल्कि, उनकी फिक्स डिपाजिट की चोरी भी गई है, जिससे प्राप्त राशि किसी दूसरे बैंक खाते में ट्रांसफर किया गया है. ग्राहकों का कहना है कि ऐसा प्रबंधक और बैंक कर्मियों की मिलीभगत से हुआ है.

सभी ग्राहकों को मिलेंगे पैसे: एलडीएम

घटना की जांच करने पहुंचे एलडीएम आनंद कुमार ओझा ने बताया कि ग्रामीण बैंक की टीम मामले की जांच करने के लिए एक-दो दिन में पहुंचेगी. उन्होंने ग्राहकों को यह स्पष्ट किया कि जिन लोगों ने बैंक में पैसे जमा किए थे उनके पैसे यदि किसी बैंक कर्मी के कारण गायब हुए हैं तो उन्हें उन पैसों का भुगतान किया जाएगा. ऐसे में ग्राहकों से आवेदन भी लिए जा रहे हैं.

वीडियो: 





Post a Comment

0 Comments