बगेन थाना क्षेत्र के बगेन-भादा सड़क मार्ग पर ट्रैक्टर चालक की हत्या कर नहर में उसका शव फेंक दिया गया. घटना की सूचना लोगों को तब हुई जब किसी राहगीर ने सड़क के किनारे पड़े हुए देखा और फिर इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
- बगेन गोला थाना क्षेत्र का है मामला
- गले पर मिले हैं फंदे के निशान, जांच में जुटी है पुलिस
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: बगेन थाना क्षेत्र के बगेन-भादा सड़क मार्ग पर ट्रैक्टर चालक की हत्या कर नहर में उसका शव फेंक दिया गया. घटना की सूचना लोगों को तब हुई जब किसी राहगीर ने सड़क के किनारे पड़े हुए देखा और फिर इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अजय कुमार रजक ने बताया कि, भादा गांव निवासी राम जी पांडेय के पुत्र रवि शंकर पांडेय (35 वर्ष) पेशे से ट्रैक्टर चालक हैं. हत्या किस वजह से हुई है इसकी जांच की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक के गले पर फंदे का निशान बना हुआ है, जिससे कि यह प्रतीत होता है कि उसकी कहीं और हत्या कर शव को यहां लाकर फेंक दिया गया है हालांकि, मामले में पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ खुलासा हो सकेगा.
0 Comments