दुबौली के शैलेंद्र कुमार द्विवेदी बने नीति आयोग के संयुक्त सचिव ..

उनके बड़े भाई जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी झारखंड हाई कोर्ट में न्यायाधीश के पद पर कार्यरत हैं. इसके अतिरिक्त उनके मजे ले भाई सुमंत कुमार द्विवेदी अपना व्यवसाय चला रहे हैं. शैलेंद्र कुमार द्विवेदी की प्रोन्नति पर घरवालों के साथ साथ ग्रामीणों के बीच की हर्ष का माहौल बना हुआ है.

 




- सिमरी प्रखंड के दुबौली गांव के रहने वाले हैं शैलेंद्र कुमार द्विवेदी
- गुजरात में पोस्ट मास्टर जनरल के पद पर थे कार्यरत

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के दुबौली गांव के रहने वाले शैलेंद्र कुमार द्विवेदी को नीति आयोग का संयुक्त सचिव बनाया गया है. जानकारी देते हुए उनके ममेरे भाई रिंकू पांडेय ने बताया कि श्री द्विवेदी 1997 बैच के एलायड आइएएस हैं. उनकी प्रोन्नति बुधवार को हुई. वर्तमान में वह गुजरात में पोस्ट मास्टर जनरल थे. 




रिंकू पांडेय ने बताया कि शैलेंद्र कुमार द्विवेदी के पिता स्वर्गीय सुशील कुमार द्विवेदी जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद से सेवानिवृत्त हुए थे वहीं, उनके बड़े भाई जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी झारखंड हाई कोर्ट में न्यायाधीश के पद पर कार्यरत हैं. इसके अतिरिक्त उनके मजे ले भाई सुमंत कुमार द्विवेदी अपना व्यवसाय चला रहे हैं. शैलेंद्र कुमार द्विवेदी की प्रोन्नति पर घरवालों के साथ साथ ग्रामीणों के बीच की हर्ष का माहौल बना हुआ है.







Post a Comment

0 Comments