सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 97 फीसद से ज्यादा अंक लाकर शौर्य बने जिला टॉपर, संचित ने पाया द्वितीय स्थान ..

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सीबीएसई परीक्षा बारहवीं का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया. इसमें कैम्ब्रिज स्कूल का जलवा देखने को मिला. वहीं, डीएवी पब्लिक स्कूल दूसरे नंबर पर रहा. 

 




- कैंब्रिज व डीएवी स्कूल के छात्रों का रहा दबदबा
- निदेशक ने दी छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सीबीएसई परीक्षा बारहवीं का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया. इसमें कैम्ब्रिज स्कूल का जलवा देखने को मिला. वहीं, डीएवी पब्लिक स्कूल दूसरे नंबर पर रहा. कैम्ब्रिज के शौर्य केशरी ने विज्ञान संकाय में 97.2 प्रतिशत अंक लाकर अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में टॉप किया है. वहीं, डीएवी के अंशुमान सिंह को सबसे अधिक 94.40 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं.

कैम्ब्रिज स्कूल के निदेशक डॉ.मोहन चौबे ने बताया कि विद्यालय के छात्रों ने सफलता का परचम लहराया है. उन्होंने बताया कि साइंस संकाय में विद्यालय के अंकित तिवारी ने 96.6 तथा संचित कुमार ने 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया है। वहीं, वाणिज्य संकाय में अंशिका जायसवाल ने को 94, सुंदरम कुमार ओझा को 90.2 तथा प्रियांशी मानसिंहका को 86.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. उन्होंने बताया कि विद्यालय के शत प्रतिशत बच्चे सफल घोषित किए गए हैं. विज्ञान संकाय में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 19 तथा 75 से 90 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 71 रही है. वाणिज्य संकाय में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 2 तथा 75 से 90 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 15 रही है. निदेशक ने इस सफलता का श्रेय बच्चों एवं उनके शिक्षकों के लगन एवं परिश्रम को दिया है. उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है. मौके पर प्राचार्य मिथिलेश कुमार चौबे, उप प्रधानाचार्य कृष्णकांत ओझा, आल्विन टाइटस, रवि कुमार सिंह, राकेश रंजन, ब्रजेश कुमार, हेमंत दूबे, एकता ओझा, अश्वनी कुमार पांडेय, संजय द्विवेदी, कुणाल केजरीवाल, रंजीत सिंह, विजय तिवारी आदि मौजूद थे.

दूसरी तरफ डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य सह क्षेत्रीय उप निदेशक बिहार जोन-एफ आशीष कुमार जाना ने बताया कि डीएवी स्कूल के बच्चों ने शत प्रतिशत परिणाम लाकर परीक्षा परिणाम में बाजी मारी है. उन्होंने बताया कि परीक्षा में विद्यालय से कुल 71 विद्यार्थी शामिल हुए थे. इसमें विज्ञान संकाय में अंशुमान ने 94.4 तथा वाणिज्य में ज्योति कुमारी मिश्रा ने 93, साक्षी कुमारी ने 92 प्रतिशत अंक अर्जित किया. उन्होंने बताया कि विद्यालय के कुल 10 विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं. विद्यालय का न्यूनतम प्राप्तांक 65 प्रतिशत रहा है तथा इस सत्र में विज्ञान संकाय में कक्षा औस 75.7 तथा वाणिज्य संकाय में कक्षा औसत 72.8 रहा है. बच्चों के इस बेहतर परिणाम पर निदेशक श्री जाना ने सभी विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.







Post a Comment

0 Comments