विभिन्न केंद्रों के साथ-साथ अब रामरेखा घाट पर शुरु हुआ कोविड-19 टीकाकरण ..

अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय रामरेखा घाट स्थित टीकाकरण केंद्र पर पहुंच कर लोगों को जागरूक किया तथा टीकाकरण का महत्व समझाया. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त नगर के विभिन्न केंद्रों पर टीकाकरण का कार्य किया जाता रहेगा. नगर भवन में भी सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक टीकाकरण होगा.





- जिला पदाधिकारी अमन समीर ने सिविल सर्जन को दिए निर्देश
- प्रतिनियुक्त किए गए दंडाधिकारी, पुलिस बलों की भी रहेगी व्यवस्था

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: नगर के रामरेखा घाट पर भी कोविड-19 का टीका दिए जाने की शुरुआत हो गई है. यहां सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता राजू कुमार तथा पथ निर्माण विभाग के कनीय अभियंता अनिल कुमार राय को प्रतिनियुक्त किया गया है. मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय रामरेखा घाट स्थित टीकाकरण केंद्र पर पहुंच कर लोगों को जागरूक किया तथा टीकाकरण का महत्व समझाया. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त नगर के विभिन्न केंद्रों पर टीकाकरण का कार्य किया जाता रहेगा. नगर भवन में भी सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक टीकाकरण होगा.

इसके पूर्व जिला पदाधिकारी अमन समीर ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि वह अनुमंडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर चिन्हित स्थल पर मेडिकल टीम का गठन करते हुए टीकाकरण का कार्य सुनिश्चित करेंगे तथा टीकाकरण हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई भी करेंगे. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी राज किशोर सिंह उक्त कार्य करेंगे तथा प्रतिदिन की रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे. वहीं एसपी नीरज कुमार सिंह को मौके पर पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति का भार दिया है.








Post a Comment

0 Comments