उन्होंने कहा है कि वर्तमान शैक्षणिक वर्ष के लिए नवम वर्ग में नामांकन की तिथि 30 सितंबर तक विस्तारित की जाती है. इस तिथि तक नामांकन लिया जा सकता है. जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजेश चौबे ने इस फैसले पर हर्ष जताया है.
- सूबे के माध्यमिक शिक्षा के निदेशक ने जारी किया आदेश
- शिक्षाविद ने जताया हर्ष कहा, छात्र हित में उचित फैसला
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: सूबे के सभी सरकारी विद्यालयों में नवम वर्ग में नामांकन के लिए 30 जून तक की तिथि निर्धारित की गई थी लेकिन, संक्रमण के राज्य में प्रभाव तथा लॉकडाउन रहने के कारण आठवीं कक्षा के बहुत सारे उत्तीर्ण छात्र छात्रा नौवीं कक्षा में नामांकन नहीं करा सके हैं. ऐसे में माध्यमिक शिक्षा निदेशक के आदेशानुसार सभी जिलों में अब 30 सितंबर तक नवम वर्ग में नामांकन लिए जा सकेंगे.
अपने आदेश में उन्होंने कहा है कि वर्तमान शैक्षणिक वर्ष के लिए नवम वर्ग में नामांकन की तिथि 30 सितंबर तक विस्तारित की जाती है. इस तिथि तक नामांकन लिया जा सकता है. जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजेश चौबे ने इस फैसले पर हर्ष जताया है और कहा है कि, यह आदेश शैक्षणिक गतिविधियों में पिछड़ रहे बच्चों के लिए संजीवनी का काम करेगा.
0 Comments