कहा कि अदम्य साहसी, अपराजेय योद्धा, महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद को वीर बलिदानी का दर्जा देकर सरकार को उनका सम्मान करना चाहिए. श्री पांडेय ने आगे कहा कि, स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले वीर बलिदानियों को सरकार चिन्हित करके सम्मान प्रदान करें उनकी परिवारों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने का प्रयास करें क्योंकि उनकी त्याग, तपस्या और बलिदान से ही आज हम आजाद हैं.
- ब्राह्मण एकता मंच व सामाजिक संगठन नमामि बक्सर के सयुक्त तत्वधान में अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि
- रखी मांग, अमर क्रांतिकारियों को मिले वीर बलिदानियों का दर्जा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ब्राह्मण एकता मंच व सामाजिक संगठन नमामि बक्सर के सयुक्त तत्वाधान में वीर हुतात्मा अमर क्रांतिकारी अपराजेय योद्धा, चंद्रशेखर आजाद की 115 वीं जयंती पर सोमेश्वर स्थान मोहल्ले में आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
भाजपा नेता हिमांशु चतुर्वेदी ने दीप प्रवज्जलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता मुनमुन पांडेय ने की. मुनमुन पांडेय ने कहा कि अदम्य साहसी, अपराजेय योद्धा, महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद को वीर बलिदानी का दर्जा देकर सरकार को उनका सम्मान करना चाहिए. श्री पांडेय ने आगे कहा कि, स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले वीर बलिदानियों को सरकार चिन्हित करके सम्मान प्रदान करें उनकी परिवारों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने का प्रयास करें क्योंकि उनकी त्याग, तपस्या और बलिदान से ही आज हम आजाद हैं.
भाजपा नेता हिमांशु चतुर्वेदी ने कहा कि अपने शौर्य और पराक्रम से भारत को आजाद कराने वाले चंद्रशेखर आजाद को आने वाली पीढ़ियां हमेशा याद रखेंगी. युवा समाजसेवी प्रभाकर मिश्रा ने शहीद चंद्रशेखर आजाद को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की. श्री मिश्रा ने ये भी कहा कि जब देश के खिलाड़ी, राजनेता, अभिनेताओं को भारत रत्न मिल सकता हैं तो ऐसे अमर शहीदो को भी दिया जाना चाहिए. नमामि बक्सर के अध्यक्ष राघव कुमार पांडेय ने आज़ाद की जयंती व पुण्यतिथि पर केंद्रीय व राज्यकीय अवकाश घोषित करने, प्रमुख पार्क में उनकी प्रतिमा लगाने की मांग की. आजाद के चित्र पर फ़िल्म अभिनेता संतोष ओझा, अखिलेश पांडेय, अनिल पांडेय संयोजक ब्राह्मण एकता मंच, अभिषेक पांडेय शिक्षक, आशुतोष दूबे, निक्कू ओझा, उदय प्रताप, राजकमल सिंह, प्रमोद चौबे, अभिषेक ओझा, प्रेम प्रकाश पांडेय, मनमन पांडेय, अधिवक्ता विजय भूषण सहाय उर्फ राजकुमार आदि ने माल्यार्पण अर्पित की.
0 Comments