जनता दल यूनाइटेड संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा का शविवार को जिले में आगमन हो रहा है. आगमन को लेकर जदयू कार्यकर्ता पूरी तन्मयता के साथ तैयारियों में लगे हुए हैं. सूबे के पूर्व परिवहन मंत्री सह जदयू जिलाध्यक्ष संतोष कुमार निराला के द्वारा बैठक करते हुए उपेंद्र कुशवाहा के स्वागत की तैयारियों की समीक्षा की गई थी.
- जगह-जगह स्वागत करेंगे पार्टी कार्यकर्ता पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष निराला ने बनाई है योजना
- जगह-जगह स्वागत करेंगे कार्यकर्ता, साथ चाय पिएंगे संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जनता दल यूनाइटेड संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा का शविवार को जिले में आगमन हो रहा है. आगमन को लेकर जदयू कार्यकर्ता पूरी तन्मयता के साथ तैयारियों में लगे हुए हैं. सूबे के पूर्व परिवहन मंत्री सह जदयू जिलाध्यक्ष संतोष कुमार निराला के द्वारा बैठक करते हुए उपेंद्र कुशवाहा के स्वागत की तैयारियों की समीक्षा की गई थी. जिसमें यह योजना बनाई गई कि किस प्रकार पूर्व मंत्री के आगमन के कार्यक्रम के दौरान उनका विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया जाएगा.
मिनट टू मिनट कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष ने बताया कि सबसे पहले सुबह 10:30 बजे कैमूर बक्सर सीमा पर तिवाय/पंजरांव में उपेन्द्र कुशवाहा का स्वागत करने के पश्चात डिहरी एवं महावीर स्थान के समीप रामपुर मुख्य सड़क पर कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका स्वागत होगा. 11:20 पर वह सोनपा रविदास बस्ती में नदी में डूबे बच्चों के परिजनों से मुलाकात करेंगे. तत्पश्चात 11:50 पर वह बनारपुर के समीप पहुंचेंगे जहां कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा. 12:15 पर वह कोचाढ़ी मुख्य मार्ग के बगल में कार्यकर्ताओं तथा ग्रामीणों के साथ चाय पिएंगे जिसके बाद दिन में तकरीबन 1:10 पर कनक नारायणपुर चौसा में कोरोना वायरस से मृत व्यक्तियों के परिजनों से मुलाकात करेंगे, जिसके बाद वहीं पर पार्टी कार्यकर्ता प्रकाश सिंह कुशवाहा के दरवाजे पर दोपहर का भोजन करेंगे.
दिन में 2:30 बजे चौसा से चुन्नी होते हुए इटाढ़ी प्रखंड मुख्यालय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में कार्यकर्ताओं के द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे. 3 बजे इटाढ़ी से नाथपुर-एकडेरवा/महदह होते हुए जगदीशपुर गांव में दो मृत परिवारों के परिजनों से मुलाकात करेंगे तत्पश्चात 3:10 पर कुल्हड़िया गांव में कार्यकर्ता संतोष गोंड़ के दरवाजे पर चाय एवं जलपान करेंगे. 3:30 बजे नदांव गांव में उनका स्वागत किया जाएगा जिसके बाद वह बक्सर परिसदन के लिए प्रस्थान करेंगे. शाम 4 बजे बक्सर परिसदन में वह आम जनों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के पश्चात रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन सुबह में परिसदन में ही पत्रकार वार्ता करने के पश्चात वह आगे के कार्यक्रमों के लिए निकलेंगे.
0 Comments