पॉवर प्लांट के अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार करने वाला गिरफ्तार, भेजा गया जेल ..

एक बार फिर पॉवर प्लांट में हंगामा कर रहे थे. इसी बीच जिला स्तरीय किसी पदाधिकारी का वहां आगमन हुआ तथा उनके निर्देश पर अशोक तिवारी से पूछताछ की जाने लगी, तभी पुलिस को यह ज्ञात हुआ कि अशोक तिवारी पर पूर्व से ही मारपीट का मामला दर्ज है. ऐसे में उन्हें तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया गया.




- पूर्व के मामले में हुई गिरफ्तारी, मुफ्फसिल थाने में थे प्राथमिकी अभियुक्त
- चौसा प्रखंड के बनारपुर का रहने वाला है अभियुक्त

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: चौसा पॉवर प्लांट में अधिकारियों के साथ मारपीट व रंगदारी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार व्यक्ति बनारपुर के रहने वाले अशोक तिवारी हैं. उन्होंने पूर्व में पॉवर प्लांट में हंगामा करने के साथ-साथ अधिकारियों के साथ मारपीट भी की थी. जिसको लेकर मुफस्सिल थाने में अशोक तिवारी के साथ साथ कई अन्य लोगों को अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

इसी बीच शुक्रवार को अशोक तिवारी एक बार फिर पॉवर प्लांट में हंगामा कर रहे थे. इसी बीच जिला स्तरीय किसी पदाधिकारी का वहां आगमन हुआ तथा उनके निर्देश पर अशोक तिवारी से पूछताछ की जाने लगी, तभी पुलिस को यह ज्ञात हुआ कि अशोक तिवारी पर पूर्व से ही मारपीट का मामला दर्ज है. ऐसे में उन्हें तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पूर्व के मामले में अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं.








Post a Comment

0 Comments