डीडीयू-बक्सर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरु ..

पूर्व-मध्य रेल द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन एवं बक्सर के मध्य तत्काल प्रभाव से मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन पुनर्बहाल कर दिया गया है. इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन अगली सूचना तक जारी रहेगा.




- पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी जानकारी
- सुबह 4:30 बजे बक्सर से खुलेगी शाम 8:45 में डीडीयू से होगी वापस

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पूर्व-मध्य रेल द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन एवं बक्सर के मध्य तत्काल प्रभाव से मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन पुनर्बहाल कर दिया गया है. इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन अगली सूचना तक जारी रहेगा. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने यह जानकारी साझा करते हुए यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें.

गाड़ी संख्या 03207 बक्सर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन मेमू पैसेंजर स्पेशल बक्सर से 04:30 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 07:45 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी. यहाँ से वापसी में 03208 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-बक्सर मेमू पैसेंजर स्पेशल पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से 20:45 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 23:40 बजे बक्सर पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि, इस मेमू स्पेशल ट्रेन का ठहराव, मार्ग एवं समय पूर्ववत् रहेगा. यात्रीगण एनटीईएस अथवा 139 डायल कर विस्तृत जानकारी सूचना प्राप्त कर सकते हैं.










Post a Comment

0 Comments