शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी का हुआ तबादला, दी गयी भावभीनी विदाई ..

इस दौरान अधिकारी को फूल - मालाओं से लाद दिया तथा उन्हें पुष्पगुच्छ आदि प्रदान करते हुए उनके कार्यकाल को याद किया गया. दरअसल, उनका तबादला राज्य मुख्यालय में अवकाश रक्षित पदाधिकारी के रूप में किया गया है. दरअसल, वह पिछले वर्ष ही 30 जून को यहां पदस्थापित किए गए थे.

 






- बीआरसी भवन में किया गया था आयोजन
- मौजूद रहे पूर्व तथा वर्तमान के अधिकारी व शिक्षक गण तथा नेता

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शिक्षा विभाग जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रूपेंद्र कुमार सिंह का तबादला पटना हो जाने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई. इस दौरान बीआरसी भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन कर उनके मातहतों के साथ-साथ शिक्षक तथा शिक्षक नेताओं एवं शिक्षा विभाग से जुड़े कई लोगों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें विदाई दी. इस दौरान अधिकारी को फूल - मालाओं से लाद दिया तथा उन्हें पुष्पगुच्छ आदि प्रदान करते हुए उनके कार्यकाल को याद किया गया. दरअसल, उनका तबादला राज्य मुख्यालय में अवकाश रक्षित पदाधिकारी के रूप में किया गया है. दरअसल, वह पिछले वर्ष ही 30 जून को यहां पदस्थापित किए गए थे.



डीपीओ के विदाई समारोह में जिला शिक्षा पदाधिकारी दिवेश कुमार चौधरी, पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी ओंकार नाथ सिंह. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) राजेंद्र प्रसाद चौधरी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (योजना एवं लेखा) प्रमोद कुमार के साथ साथ सभी प्रखंडों के शिक्षा पदाधिकारी एवं परिवर्तनकारी जिला शिक्षक संघ के अध्यक्ष रवि राय, शिक्षक संघ गोप गुट के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह, एमपी उच्च विद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार मिश्रा, शिक्षक संघ के महासचिव लाल नारायण राय, शिक्षक अखिलेश पांडेय, गोपाल जी राय, जितेंद्र राय, सेवानिवृत्त शिक्षक जितेंद्र चौबे, बृज बिहारी राय, कृष्ण बिहारी, राय सुदर्शन मिश्र समेत कई शिक्षकगण मौजूद रहे.










Post a Comment

0 Comments