जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष अंजुम आरा का हुआ भव्य स्वागत ..

जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष तथा बिहार राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष अंजुम आरा का अभिनंदन समारोह डुमराँव में आयोजित किया गया. अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता जिला जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सोहराब कुरैशी ने तथा कार्यक्रम का संचालन डुमराव प्रखंड अध्यक्ष शमशेर सिंह उर्फ झूलन सिंह ने किया. 

 





- डुमरांव पहुंची थी अंजुम आरा, माल्यार्पण कर हुआ स्वागत
- नई जिम्मेदारी मिलने पर शीर्ष नेताओं का जताया आभार

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष तथा बिहार राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष अंजुम आरा का अभिनंदन समारोह डुमराँव में आयोजित किया गया. अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता जिला जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सोहराब कुरैशी ने तथा कार्यक्रम का संचालन डुमराव प्रखंड अध्यक्ष शमशेर सिंह उर्फ झूलन सिंह ने किया. अंजुम आरा ने कहा कि, "मैं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा एवं सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह के प्रति आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने एक बार फिर से मुझ पर विश्वास जताते हुए संगठन को मजबूत करने की बड़ी जवाबदेही दी है, जिसे डुमरांव विधानसभा की तमाम जनता के सहयोग से इसे पूरा कर पाऊंगी, इसका मुझे पूर्ण विश्वास है." 

मौके पर आदिवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष नथुनी खरवार किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सिद्धेश्वर चौधरी, सवर्ण प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष  अनिल प्रधान, वार्ड पार्षद मुखिया जी, प्रखंड अध्यक्ष नवानगर सत्यानंद कुशवाहा, डॉक्टर रशीद हाशमी, दीपक सिंह, सोनू सिंह, विक्की सिंह, समाजसेवी श्रीमती शाहजहां, श्रीमती शोभा जायसवाल तथा शेखर जयसवाल समेत सैकड़ों लोगों मौजूद रहे.










Post a Comment

0 Comments