बताया जा रहा है कि, काफी लंबे इंतजार के बाद उप-डाकघर को कोर बैंकिंग सेवा से लैस किया गया. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कोर बैंकिंग सेवा से लैस होने के बाद राजपुर के ग्रामीणों को अपने खाते से भारत के किसी भी डाकघर में लेन-देन की सुविधा मिल सकेगी.
- कोर बैंकिंग सेवा से लैस हुआ हेठुआ-राजपुर उप डाकघर
- डाक अधीक्षक ने फीता काटकर किया उद्घाटन
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: हेठुआ राजपुर उप-डाकघर के सीबीएस (कोर बैंकिंग सेवा) का उद्घाटन गुरुवार को डाक अधीक्षक रमेश कुमार भारती के द्वारा फीता काटकर किया गया. बताया जा रहा है कि, काफी लंबे इंतजार के बाद उप-डाकघर को कोर बैंकिंग सेवा से लैस किया गया. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कोर बैंकिंग सेवा से लैस होने के बाद राजपुर के ग्रामीणों को अपने खाते से भारत के किसी भी डाकघर में लेन-देन की सुविधा मिल सकेगी.
मौके पर उप डाकपाल ओम प्रकाश राय ने सीबीएस सुविधा शुरू होने पर ग्रामीणों को बधाई दी. इस दौरान आई प्लेआई लर्न स्कूल के निदेशक योगेंद्र कुमार संगराव-मंगरांव शाखा डाकपाल हारून रशीद खान, बसंतपुर के शाखा डाकपाल अजय बहादुर सिंह, निहालपुर के शाखा डाकपाल अजीत तिवारी, बक्सर के डाक अधिदर्शक बाबूलाल प्रसाद, हेठुआ राजपुर एवं मनोहरपुर के उप डाकघर के अंतर्गत सभी शाखा डाकघर के समस्त ग्रामीण डाक सेवक भी मौजूद थे.
0 Comments