परसियां में शराब की री-पैकिंग फैक्ट्री का उद्भेदन, गिरफ़्तार हुआ कारोबारी ..

घर के अंदर एक कमरे से भारी मात्रा में शराब की तकरीबन 400 खाली बोतलों और ढक्कन के अलावा एक बड़े गैलन में रखी स्प्रीट नुमा करीब 25 लीटर शराब बरामद की गई. हालांकि इस दौरान घरवालों ने दो अन्य गैलन में रखी शराब को धीरे से नाली में गिराकर बहा दिया. 





- औद्योगिक थाना क्षेत्र के परसिया गांव में हो रहा था अवैध कारोबार
- तीन अन्य कारोबारी गिरफ्तार पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही पुलिस

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: औद्योगिक क्षेत्र के परसियां गांव में पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. घटनास्थल से पुलिस ने धंधेबाज को गिरफ्तार करने के साथ-साथ शराब की बोतलों की री-पैकिंग से संबंधित सामग्री के अतिरिक्त शराब की तस्करी में प्रयुक्त एक हुंडई कार को भी जप्त किया है.

इस बाबत जानकारी देते औद्योगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के परसियां गांव में अवैध शराब फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है. वहां बड़े-बड़े गैलन में खुली शराब लाकर बोतलों में पैक कर तस्करों को इसकी आपूर्ति की जाती है. सूचना के आलोक मे मंगलवार की रात पुलिस ने परसियां गावं निवासी लालू यादव के घर पर छापेमारी की. घर के अंदर एक कमरे से भारी मात्रा में शराब की तकरीबन 400 खाली बोतलों और ढक्कन के अलावा एक बड़े गैलन में रखी स्प्रीट नुमा करीब 25 लीटर शराब बरामद की गई. हालांकि इस दौरान घरवालों ने दो अन्य गैलन में रखी शराब को धीरे से नाली में गिराकर बहा दिया. 

इस दौरान पुलिस ने मौके पर पैकिंग में लगे यूपी के बलिया जिला के कोतवाली थाना निवासी दिनेश कुमार श्रीवास्तव, पिता-फते बहादुर श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने बताया कि वह स्वयं बलिया से जार में अपनी कार से शराब लेकर आता था और यहां बोतलों में पैक कर उसको सप्लाई किया जाता था. शराब पैकिंग और इसकी आपूर्ति करने में परसियां निवासी लालू यादव के अलावा जगदीशपुर निवासी सुजीत चौहान तथा नदांव गांव निवासी राजेश पासवान सहयोग करते थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके से शराब ढोने में इस्तेमाल की जा रही हुंडई कार जब्त करने के साथ ही फरार तीनों सहयोगी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है.








Post a Comment

0 Comments