नगर में खुली मफ्ती मेंस गारमेंट्स शॉप..

कहा कि, मेरे 40 वर्षों के अनुभव के आधार पर व्यवसाय के क्षेत्र में अच्छे से अच्छे ब्रांड बक्सर में आ गए हैं. बक्सर वासियों को अब दूसरे प्रांत व जिलों पर आश्रित नहीं रहना है. यहां हर तरह के पुरुष परिधान उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि, उन्होंने जिले का मान बढ़ाने के लिए एक छोटा सा प्रयास किया है.




- व्यवसायी दौलत चंद गुप्ता का है नया प्रतिष्ठान
- कहा, 40 वर्षों से नगर में विभिन्न ब्रांडों को लाने का कर रहे प्रयास

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: नगर के श्रीचंद मंदिर के सामने सोमवार को मफ्ती मेंस गारमेंट्स ब्रांड का भव्य उद्घाटन सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी एवं करहगर विधायक संतोष कुमार मिश्रा, द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया. तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर सदर विधायक ने कहा कि, बक्सर व्यवसाय के क्षेत्र में सदैव विकास कर रहा है. जिसका कारण इस तरह के प्रतिष्ठानों का खुलना भी है. विधायक संतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि, बक्सर जिला भी बड़े-बड़े शहरों के मुकाबले दिनों दिन प्रगति की ओर अग्रसर है.

मफ्ती शोरूम के प्रोपराइटर दौलत चंद्र गुप्ता ने कहा कि, मेरे 40 वर्षों के अनुभव के आधार पर व्यवसाय के क्षेत्र में अच्छे से अच्छे ब्रांड बक्सर में आ गए हैं. बक्सर वासियों को अब दूसरे प्रांत व जिलों पर आश्रित नहीं रहना है. यहां हर तरह के पुरुष परिधान उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि, उन्होंने जिले का मान बढ़ाने के लिए एक छोटा सा प्रयास किया है.

इस अवसर पर अतिथियों के अतिरिक्त कंपनी से आए प्रतिनिधि शैलेंद्र ,जो बिहार, बंगाल और उड़ीसा के इंचार्ज हैं तथा उपेंद्र गिरी ने कहा कि, बक्सर अन्य जिलों के बराबरी में आ गया है. उक्त अवसर पर नगर  केरेडक्रॉस के राज्य कोषाध्यक्ष दिनेश प्रसाद जायसवाल, सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सत्यदेव प्रसाद, सुरेश प्रसाद अग्रवाल, अधिवक्ता स्नेहाशीष वर्धन, सीताराम पांडेय, अधिवक्ता राहुल आनंद, वार्ड पार्षद पप्पू राय, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि, पप्पू चौबे, विधायक प्रतिनिधि अमरनाथ पांडेय, कांग्रेस नेता डॉ. मनोज पांडेय, संतोष पांडेय समेत कई लोग मौजूद रहे.








Post a Comment

0 Comments