गंगा समग्र के जिला संयोजक हरिशंकर गुप्ता व जिला सह संयोजक अजय वर्मा ने संयुक्त रूप से बैठक को संबोधित करते हुए कही. पदाधिकारी द्वय ने बताया कि गंगा समग्र गंगा को प्रदूषण मुक्त करने व पर्यावरण को सुरक्षित व संरक्षित करने के लिए गंगा समग्र सदैव संकल्पित है. इसके द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
- गंगा समग्र के बैठक में तय हुई आगामी कार्य योजना
- कहा, गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए चलाया जाता रहेगा अभियान
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: "कुछ दिनों के अंतराल पर फिर से चौसा के गंगा नदी में पिछले दिनों लावारिस शवों को तैरते हुए मिलना चिंतनीय है. जिला प्रशासन के लिए भी यह चुनौती पूर्ण विषय है. इसको लेकर गंगा समग्र जिला प्रशासन से जल्द मिलेगा." ये बातें गंगा समग्र के जिला संयोजक हरिशंकर गुप्ता व जिला सह संयोजक अजय वर्मा ने संयुक्त रूप से बैठक को संबोधित करते हुए कही. पदाधिकारी द्वय ने बताया कि गंगा समग्र गंगा को प्रदूषण मुक्त करने व पर्यावरण को सुरक्षित व संरक्षित करने के लिए गंगा समग्र सदैव संकल्पित है. इसके द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
दरअसल, बुधवार को आगामी कार्य योजना को लेकर गंगा समग्र बक्सर जिला इकाई द्वारा एक बैठक रामलीला मैदान में की गई. बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक हरिशंकर गुप्ता व संचालन जिला सह संयोजक अजय वर्मा ने किया. इस अवसर पर जिले में पिछले दो दिनों से प्रवास कर रहे गंगा समग्र दक्षिण बिहार के प्रांत संयोजक शम्भूनाथ पांडेय मुख्य रुप से उपस्थित रहे. बैठक की शुरुआत गंगा स्त्रोत्र से की गई. उसके बाद संगठन के आगामी कार्यक्रमों की चर्चा की गई.
बैठक को संबोधित करते हुए प्रान्त संयोजक शम्भू नाथ पाण्डेय ने बताया कि आगामी 26 अगस्त को गंगा समग्र के दक्षिण बिहार कार्यालय पटना में जिला कार्यकर्ताओं की एक बैठक आहूत के गई है, जिसमें जिले का वृत लिया जायेगा. वहीं आगामी 29 अगस्त को हरिद्वार में केन्द्रीय बैठक आहूत है, जिसमें जाना अनिवार्य होगा. उन्होंने बताया कि इसके पूर्व जिला, नगर, खण्ड इत्यादि सभी आयामों के समिति को पूर्ण कर लेना है. श्री पांडेय ने बताया कि गंगा समग्र गोमुख से लेकर गंगासागर तक गंगा किनारे स्थित बारह प्रान्तों में लोगों के बीच जैविक खेती, गंगा सरोवर (तालाब), गंगा सहयोगी नदी, घाट स्वच्छता, पर्यावरण सुरक्षा व संरक्षण, गंगा आरती एवं घाटों पर पर्व त्योहार के अवसर पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर सहित सभी आयामों से संबंधित विषयों को लेकर जनता के बीच जनजागरण कार्यक्रम चलाने का कार्य कर रही है.
बैठक में मूख्य रूप से जिला संयोजक हरिशंकर गुप्ता, जिला सह-संयोजक अजय वर्मा, गंगा युवा वाहिनी के जयराम पांडेय (बी डी पांडेय), अमरनाथ जायसवाल, ओम ज्योति भगत, अमृता देवी, गणेश सिंह, तुषार राज, मारुति आनंद, कृष्णा वर्मा, तेजप्रताप सिंह 'छोटे' आदि कार्यकर्ता मूख्य रुप से उपस्थित रहे.
0 Comments