पेट्रोलियम पदार्थों की बेतहाशा मूल्यवृद्धि के विरोध में नेताओं ने सड़क पर दौड़ाई बैलगाड़ी ..

जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने कहा कि जनता त्रस्त है लेकिन, सरकार मस्त है. पहले पेट्रोल-डीजल से गाड़ी चलती थी और इससे सरकार चल रही है. जनता का अच्छे दिन दिखाने वाले लोग जो बात-बात पर डीजल-पेट्रोल एवं गैस पर नंगा नाच करते थे उन्हें शर्म आनी चाहिए जनता की मेहनत की कमाई को लूटने से.

 




- कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में किया गया विरोध मार्च
- पेट्रोलियम पदार्थों की बेतहाशा मूल्य वृद्धि पर सरकार को घेरा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दिशा निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन की अध्यक्षता में बढ़ती बेतहाशा महंगाई, डीजल-पेट्रोल, खाद्य तेल, रसोई गैस की अप्रत्याशित मूल्य वृद्धि के खिलाफ साइकिल रैली के साथ बैलगाड़ी का प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम में साइकिल के साथ बैलगाड़ी पर भी खाली गैस सिलेंडर रख कर प्रदर्शन किया गया. मार्च कार्यालय से निकला जिसके बाद पूरे नगर में प्रदर्शन कर मॉडल थाना के समीप नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने कहा कि जनता त्रस्त है लेकिन, सरकार मस्त है. पहले पेट्रोल-डीजल से गाड़ी चलती थी और इससे सरकार चल रही है. जनता का अच्छे दिन दिखाने वाले लोग जो बात-बात पर डीजल-पेट्रोल एवं गैस पर नंगा नाच करते थे उन्हें शर्म आनी चाहिए जनता की मेहनत की कमाई को लूटने से.

जिला कार्यक्रम प्रभारी डॉ. शशि कुमार सिंह ने कहा कि, भाजपा की गलत नीतियों के चलते आम जनता महंगाई की मार झेल रही है. यह सरकार केवल अपने ऐशो- आराम एवं अपना नाम चमकाने में लगी है. जनता को महंगाई की मार झेलने एवं अमीर को झोली भरने का काम कर रही है. राजपुर विधायक विश्वनाथ राम ने कहा कि, महंगाई से गरीब जनता मर रही है थाली से दाल से लेकर  सब्जी खत्म है. नून-रोटी खाने के लिए किसान मजबूर है. सरकार पेट्रोल के दाम बड़ा अमीर एवं अपनी सरकार की फिजूलखर्ची बढ़ा रही है. 


कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी जनों के साथ सभी इकाइयों ने भाग लिया. मुख्य लोगों में पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, प्रदेश सचिव कामेश्वर पांडेय, पूर्व अध्यक्ष रामप्रवेश तिवारी, पूर्व अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडेय, पूर्व प्रदेश सचिव राहुल आनंद, जिला उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा, राजर्षि राय, महिला अध्यक्ष साधना पांडेय, किसान कांग्रेस अध्यक्ष संजय कुमार पांडेय, युवा जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय, एनएसयूआई राष्ट्रीय संयोजक अनुराग राज त्रिवेदी, चौसा थर्मल पॉवर मजदूर (इंटक) के जिलाध्यक्ष गौरव राय, वीरेंद्र राम, अंशु तिवारी, मीना शाह, कमल पाठक, श्रीमन राय, जय राम राम, विनय सिंह, अजय ओझा, महिमा शंकर उपाध्याय, राहुल उपाध्याय, सत्यानंद मिश्रा, प्रतिभा चौबे, अमन मिश्रा, सुरेश जयसवाल, संजय दूबे, निशांत कुमार, जमाल अली, बिट्टू मिश्रा द्विवेदी दिनेश, कमलेश पाल, लल्लन मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, लक्ष्मण उपाध्याय, चंद्रशेखर, गुप्तेश्वर चौबे, विशाल खरवार, दीपक राय आदि सैकड़ों लोग शामिल रहे.










Post a Comment

0 Comments