राजमिस्त्री का काम करते थे और प्रतिदिन काम पर जाने से पूर्व चौसा रेलवे स्टेशन के समीप स्थित अल्लाह शहीद मजार पर जाकर मत्था टेकते थे. वहां जाने के लिए रेल की पटरियों को पकड़कर ही जाना पड़ता है क्योंकि, वहां पहुंचने वाला रास्ता खराब है और उस पर आम दिनों में भी कीचड़ आदि जमा रहता है.
- ट्रेन से कटकर हुई 70 वर्षीय वृद्ध की मौत
- चौसा रेलवे स्टेशन के समीप अप ट्रैक पर मिली लाश
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : डीडीयू-दानापुर रेलखंड के चौसा रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन स्थित अल्लाह शहीद मजार के ठीक सामने ट्रेन की चपेट में आने से एक 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर रेल थाने की पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान चौसा प्रखंड के नरबतपुर गांव के निवासी राधा राम के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है कि राधा राम राजमिस्त्री का काम करते थे और प्रतिदिन काम पर जाने से पूर्व चौसा रेलवे स्टेशन के समीप स्थित अल्लाह शहीद मजार पर जाकर मत्था टेकते थे. वहां जाने के लिए रेल की पटरियों को पकड़कर ही जाना पड़ता है क्योंकि, वहां पहुंचने वाला रास्ता खराब है और उस पर आम दिनों में भी कीचड़ आदि जमा रहता है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि वह शुक्रवार को भी ट्रैक के रास्ते मत्था टेकने आए होंगे और वापसी के क्रम में ट्रेन की चपेट में आ गए होंगे.
दूसरी तरफ स्थानीय लोगों के बीच यह चर्चा है कि, मृतक मानसिक अवसाद में थे. ऐसे में उन्होंने आत्महत्या कर ली है. थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने बताया कि सुबह तकरीबन 8 बजे यह सूचना मिली थी कि अप रेलवे ट्रैक पर एक शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचने पर वृद्ध राधा राम का शव बरामद किया. वहीं, कुछ ही दूर पर उनका सफेद गमछा भी पड़ा हुआ मिला है. मृतक के परिजनों ने यह सूचना दी है कि, वह मजार पर मत्था टेकने के लिए जाते थे. हालांकि, वह किसी ट्रेन की चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त मृत्यु के शिकार हुए हैं या उन्होंने आत्महत्या की है यह अभी कहा नहीं जा सकता.
0 Comments