हथियार के साथ शराब के नशे में धुत कर होकर आए और नाच को फिर से शुरू कराने के लिए दबाव बनाने लगे. साथ ही अश्लील हरकतें भी करने लगे. जब पुत्र प्रिंस तिवारी ने इस तरह की हरकत करने से मना किया तो विकास यादव ने उन पर चाकू से हमला कर दिया.
- नाच के दौरान चाकू मारकर किशोर को कर दिया गया था घायल
- मामले में एसपी नीरज कुमार सिंह ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दिए जांच के आदेश
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: जिले के कोरानसराय थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में पिछले 15 जुलाई की रात नाच कार्यक्रम के दौरान एक किशोर को चाकू मार दिया गया था. बाद में किशोर का पटना में इलाज कराया गया जहां से वह अब ठीक हो कर चला आया है. उस मामले में काफी दिन बीत जाने के बावजूद अभियुक्तों के नहीं पकड़े जाने पर घायल किशोर के परिजनों ने नाराजगी जताई है तथा उन्होंने स्थानीय पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए एसपी नीरज कुमार सिंह को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.
अपने आवेदन में कोरान सराय निवासी शशिकांत तिवारी ने बताया है कि 15 जुलाई की रात स्थानीय निवासी चिंतामणि ओझा की पुत्री की शादी थी. बारात में शामिल होने शशिकांत तिवारी का पुत्र प्रिंस तिवारी (17 वर्ष) भी गया था. बारात में आए नाच कार्यक्रम को लड़की पक्ष के द्वारा नाइट कर्फ्यू के मद्देनजर बंद करा दिया गया.
इसी बीच रात्रि तकरीबन 1 बजे डुभकी गांव के रहने वाले विकास यादव, नावाडीह के रहने वाले पप्पू यादव, गिरधर बरांव के दीपक यादव के सूरज यादव, डुभकी गांव के सूरज यादव तथा कोरान सराय के लखन अंसारी तथा उनके दो तीन अन्य अज्ञात साथी हथियार के साथ शराब के नशे में धुत कर होकर आए और नाच को फिर से शुरू कराने के लिए दबाव बनाने लगे. साथ ही अश्लील हरकतें भी करने लगे. जब पुत्र प्रिंस तिवारी ने इस तरह की हरकत करने से मना किया तो विकास यादव ने उन पर चाकू से हमला कर दिया. बाद में बारातियों तथा गांव के अन्य लोगों के द्वारा सभी को पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन, वह हवा में फायरिंग करते हुए भाग खड़े हुए. इस कांड में वह बिना नंबर की एक मोटरसाइकिल भी मौके पर छोड़कर भाग गए थे.
शशिकांत तिवारी के मुताबिक, घटना के बाद वह अपने पुत्र को लेकर इलाज के लिए पटना चले गए थे, जहां से वह 3 जुलाई को लौटे और थाने पर आकर आवेदन दिया लेकिन, आवेदन देने के बाद भी आरोपियों के विरुद्ध कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं हो रही है. इतना ही नहीं जो बाइक जब्त की गई थी उसे भी छोड़ दिया गया है. ऐसे में उन्होंने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. उधर मामले में पूछे जाने पर एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि, इस तरह की सूचना उन्हें मिली जिसके बाद उन्होंने तुरंत ही मामले की जांच करने का निर्देश डुमरांव अनुमंडल पदाधिकारी के.के. सिंह को दिया है. जल्द ही मामले की जांच करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
0 Comments