पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ संक्रामक बीमारी से बचाव के लिए जो संदेश कविता के माध्यम से दिया गया है वह निश्चित रूप से प्रभावी होगा. उन्होंने सभी लोगों से संक्रमण की भयावहता को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने का अनुरोध किया तथा कहा कि, सभी कोविड वैक्सीन अवश्य लें.
- राष्ट्रीय सहारा दैनिक अखबार के 15 वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम
- जिलेभर के साहित्यकार रहे मौजूद, अनुमंडल पदाधिकारी ने की सराहना
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: "मान ल कि कोरोना रोग बाटे बाड़ा , सीना तान के ओकरा आगा हो जाए के बा खाड़ा .." वैक्सीनेशन जागरूकता को लेकर इस कविता का जैसे ही प्रेमातुर जी ने पाठ किया सारा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. वाह - वाह के बोल उपस्थित लोगों के लबों से अनायास ही निकलने लगे. मौका था दैनिक समाचार पत्र राष्ट्रीय सहारा के 15 वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह का और साहित्यकार वरिष्ठ कवि थे जिले के चर्चित कवि धनु लाल प्रेमातुर जी. समारोह बुधवार को स्थानीय प्रखंड कार्यालय रोड स्थित कौशल विकास केंद्र का मुख्य हाल में आयोजित था. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय मौजूद रहे. श्री प्रेमातुर कोरोना महामारी और पर्यावरण विषय पर कविता सुना रहे थे. उन्होंने आगे सुनाया " मरलो प छोड़ी ना उ त भाग के का होई, अन्हरा के आगे जे रोई उ आपन दीदा खोई .." इस कविता पाठ के बाद डॉ. ओम प्रकाश केसरी पवननंदन ने पर्यावरण अपनी रचना सुनाई." पर्यावरण की होगी सुरक्षा, जीवन तभी बचेगा. वर्तमान खुशहाल होगा तो भविष्य संवरेगा .." नामक रचना सुनाकर उन्होंने खूब तालियां बटोरी तथा वाहवाही लूटी. तदोपरांत ललित बिहारी मिश्र " सुहाग " ने अपना किसान का दर्द गीत सुनाया कि किस प्रकार खेती करने में किसान को परेशानी होती है. उन्होंने अपनी रचना सुनाकर उपस्थित श्रोताओं को भावविभोर व मंत्रमुग्ध कर दिया. " ए धनिया बरिसल ना सावनवा , कैसे होई धनवा ना, खेतवा जोतनी, हेंगा दिहनी कहनी आरि कोनवा ..." सुन करही श्रोता काफी आनंदित हुए. इस दौरान कौशल विकास केंद्र की महिला कर्मचारी के द्वारा “मैं कथा सुनाती पावन अयोध्याधाम की, प्रभु श्री राम की.." सुनाकर समारोह में चार चांद लगा दिया. इसके अलावे अन्य साहित्यकारों ने भी अपनी अपनी रचनाएं सुनाकर श्रोताओं की काफी वाहवाही लूटी.
कार्यक्रम की समाप्ति पर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए पौधरोपण भी किया गया. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि, राष्ट्रीय सहारा का यह प्रयास सराहनीय है. पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ संक्रामक बीमारी से बचाव के लिए जो संदेश कविता के माध्यम से दिया गया है वह निश्चित रूप से प्रभावी होगा. उन्होंने सभी लोगों से संक्रमण की भयावहता को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने का अनुरोध किया तथा कहा कि, सभी कोविड वैक्सीन अवश्य लें.
समारोह की अध्यक्षता साहित्यकार अधिवक्ता अनिल कुमार त्रिवेदी ने तथा संचालन वरिष्ठ साहित्यकार डॉ अरुण मोहन भारवी ने किया. कार्यक्रम में ब्यूरो प्रभारी जितेंद्र मिश्रा ने रेडक्रॉस सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी चैंबर ऑफ कॉमर्स के जिला अध्यक्ष सत्यदेव प्रसाद समेत कई लोग मौजूद रहे.
0 Comments