कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया नमन ..

कारगिल विजय दिवस के मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों सामाजिक संगठनों तथा आम लोगों के द्वारा कारगिल युद्ध के दौरान शहीद सैनिकों को नमन किया गया. 




- कारगिल शहीद स्मारक पर चढ़ाए गए श्रद्धा के फूल, दी गई दीपांजलि
- विभिन्न दलों के नेताओं के साथ-साथ आम लोगों ने भी किया नमन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: "शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगा .." कारगिल विजय दिवस के मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों सामाजिक संगठनों तथा आम लोगों के द्वारा कारगिल युद्ध के दौरान शहीद सैनिकों को नमन किया गया. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर की. अध्यक्षता में कमलदह पोखर में स्थित कारगिल शहीद स्मारक पर वीर शहीदों को नमन करते हुए दीप प्रज्वलित कर में श्रद्धांजलि दी गई. मौके पर वक्ताओं ने शहीदों की वीरगाथा मौजूद लोगों के बीच बतायी. जिलाध्यक्षा ने कहा कि, देश की सीमाओं की रक्षा करते करते जिन शहीदों ने अपने प्राण गंवा दिए हैं उनके  परिजनों व बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना के लिए भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना है. मौके पर भाजपा नेता मनोज पांडेय, नवीन निश्चल चतुर्वेदी, भगवान जी राय, प्रमोद मिश्रा, बटेश्वर मिश्रा, मजीद आलम, प्रभाकर तिवारी, चुन्नू राय, रमेश गुप्ता, रविशंकर ओझा, पवन राय, अश्विनी शर्मा, गौतम चौरसिया आदि मौजूद रहे.


उधर, रोटरी बक्सर के द्वारा शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अध्यक्ष सौरभ कुमार तिवारी, सचिव दीपक अग्रवाल, असिस्टेंट गवर्नर संजय सर्राफ, एसएम साहिल, कृष्णानंद सिंह, शिवाधार तिवारी, नीरज मानसिंहका, रामाशंकर सिंह, मंजीत केशरी, रोट्रेक्ट सागर वर्मा, सुजीत कुमार, राहुल कुमार, सूरज गुप्ता आदि उपस्थित रहे.

उधर ,छात्रशक्ति के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कारगिल स्मारक पर संध्या 6 बजे से दीप प्रज्वलन कर शहीदों को नमन किया गया. मौके पर छात्रशक्ति के संयोजक तथा पूर्व मध्य रेलवे के डीआरसीसीयू सदस्य सौरभ तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराई. सौरभ ने कहा कारगिल विजेताओं को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी टीम छात्रशक्ति व हिंदू जागरण मंच के द्वारा आयोजित 'नमन' कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित की गई. उन्होंने कहा कारगिल विजेताओं के सम्मान में हमारी श्रद्धांजलि बेहद तुच्छ है. उनके द्वारा देश और देशवासियों के लिए जितनी कुर्बानियां दी गई है उनका मोल हम कभी नहीं चुका सकते.

मौके पर अंकित मिश्रा, जीतेश दूबे, सिड्डू खान, चितरंजन व्यास, धीरेंद्र पाठक, रविंद्र पाठक, नीरज चौबे, धीरज चौबे, मो. जहांगीर, अविनाश मिश्रा समेत कई लोग मौजूद रहे.







Post a Comment

0 Comments