आशीर्वाद यात्रा में पहुंच रहे चिराग के भव्य स्वागत की तैयारी ..

बैठक में आगामी बक्सर जिला में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के द्वारा प्रस्तावित आशीर्वाद यात्रा को सफल व ऐतिहासिक यात्रा बनाने के लिए रणनीति बनी. जिसमें दहिबर, दलसागर, बेलाऊर, रामोबरिया, बरुना आदि दर्जनों गांव के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.




- मौजूद रहे जिले भर के पार्टी कार्यकर्ता
- यात्रा को सफल बनाने का लिया संकल्प

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  लोक जनशक्ति पार्टी बक्सर की आशीर्वाद यात्रा तैयारी समिति की बैठक बक्सर प्रखंड के दहिबर पोखरा बाबा वीर चौहरमल के प्रांगण संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता चौहरमल समिति के अध्यक्ष मुन्ना भगत ने किया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह उपस्थित हुए. बैठक में आगामी बक्सर जिला में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के द्वारा प्रस्तावित आशीर्वाद यात्रा को सफल व ऐतिहासिक यात्रा बनाने के लिए रणनीति बनी. जिसमें दहिबर, दलसागर, बेलाऊर, रामोबरिया, बरुना आदि दर्जनों गांव के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.



मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि, जिले में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का आशीर्वाद यात्रा के रूप में आगमन होने वाला है. वह सड़क मार्ग से बक्सर पहुंचेंगे. सर्वप्रथम ब्रह्मपुर चौरास्ता पर उनका हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा. उसके बाद कृष्णाब्रह्म, नुआंव, ढकाइच, पुराना भोजपुर, नयाबभोजपुर, प्रतापसागर, बेलाऊर, दलसागर, पड़री, चुरामपुर व अहिरौली में भव्य स्वागत किया जाएगा.

ढकाइच में वह स्वामी सहजानंद सरस्वती के तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेगें व दहिबर पोखरा पर बाबा वीर चौहरमल जी के मंदिर पर आशीर्वाद लेंगे. उसके बाद नगर भवन बक्सर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे व आशीर्वाद लेंगे. जिला मुख्यालय में बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर व बाबू  वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेगें. उसके बाद बक्सर परिसदन प्रेस वार्ता करेंगे. साथ ही रात्रि भोजन जिलाध्यक्ष के पैतृक निवास खण्डरीचा में करेंगे. 

बैठक में जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार पासवान, राधामोहन पासवान, रामायण पासवान, संजय पासवान, श्री राम पासवान, राजू पासवान, श्यामलाल पासवान, ध्यान चंद पासवान, संग्राम कुमार पासवान, अनिल चंद्रवंशी, विनोद पासवान, मनोज पासवान, सुजन पासवान, रामनाथ पासवान, नागु पासवान, मुनी देवी, रामावती देवी, चन्द्रवती देवी, पार्वती देवी, बिरजा देवी, लीलावती देवी, मोनरमा देवी, देवानती देवी, तारा देवी, रूकना देवी, रामा सुंदरी देवी, सीता देवी आदि सैकड़ों पुरुष व महिला कार्यकर्ता मौजूद रहे.




Post a Comment

0 Comments