एसडीएम के नेतृत्व में पहुंची टीम ने सुलझाए भूमि विवाद के पांच मामले ..

बताया कि कई स्थानों पर नाली निर्माण को लेकर विवाद था जिसका ग्रामीणों के सहयोग से समाधान किया गया. चुरामन पुर में पंचायत स्तर से नाली निर्माण का मामला नापी के बाद सुलझ जाएगा. दलसागर में दो पक्षों के बीच काफी दिनों से पानी निकालने को विवाद था उसका समाधान किया गया.

 





- अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में चला अभियान
- एसडीएम ने कहा ग्रामीणों के सहयोग से नाली निर्माण की समस्या का हुआ समाधान

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भूमि विवाद के मामलों को सुलझाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में अंचलाधिकारी प्रियंका कुमारी तथा पुलिस बलों के सहयोग से नगर के खलासी मोहल्ला, चुरामनपुर शेरपुर, बालापुर तथा दलसागर मे 5 भूमि विवादों का समाधान किया गया.


एसडीएम ने बताया कि कई स्थानों पर नाली निर्माण को लेकर विवाद था जिसका ग्रामीणों के सहयोग से समाधान किया गया. चुरामन पुर में पंचायत स्तर से नाली निर्माण का मामला नापी के बाद सुलझ जाएगा. दलसागर में दो पक्षों के बीच काफी दिनों से पानी निकालने को विवाद था उसका समाधान किया गया. शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी तथा  पंचायत स्तरीय कर्मचारी जाकर वहां नाली निर्माण का प्रस्ताव बनाएं









Post a Comment

0 Comments