गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा सिकरौल थाना क्षेत्र ..

पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि दो पक्षों के बीच हवाई फायरिंग की सूचना पर पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा गया है. समाचार लिखे जाने तक किसी पक्ष द्वारा प्राथमिकी हेतु आवेदन थाना को नही दिया गया है.



- जमीनी विवाद में दर्जनों राउंड हवाई फायरिंग
- मामले में कोई हताहत नहीं, जांच में जुटी पुलिस

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिकरौल थाना क्षेत्र के धनेजा एंव हसवाडीह गांव के बीच जमीनी विवाद को ले दो पक्षों के बीच दर्जनों राउंड हवाई फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आ रहा है. बधार में फायरिंग होते देख आस पास खेत में काम कर रहे मजदूरों के बीच भगदड़ मच गई.

इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार 3 बीघा जमीन पर कब्जा को लेकर हसवाडेरा निवासी सरोज कुशवाहा एवं कुन्जनारा डेरा निवासी अमर यादव के बीच विवाद चल रहा है. इसी बीच सोमवार को अमर यादव द्वारा खेत की जुताई कराई जाने लगी जिस पर सरोज कुशवाहा द्वारा मना किया गया. जिसके बाद दोनों तरफ से कहा-सुनी हुई इसी बीच बाद दहशत फैलाने के उद्देश्य से दोनों पक्षो द्वारा दर्जनों राउंड फायरिंग की गई. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि दो पक्षों के बीच हवाई फायरिंग की सूचना पर पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा गया है. समाचार लिखे जाने तक किसी पक्ष द्वारा प्राथमिकी हेतु आवेदन थाना को नही दिया गया है.







Post a Comment

0 Comments