चोरों ने काट लिए सिग्नल केबल, रेल परिचालन हुआ प्रभावित ..

केबल काट लेने के कारण रात के समय में गुजरने वाली गाड़ियों के परिचालन में काफी परेशानी आई. बाद में इसकी सूचना मिलते ही सिंगल मेंटेनेंस के कर्मी मौके पर पहुंचे और नए सिग्नल केबल लगाकर परिचालन को दुरुस्त कराया. 

 




- तकरीबन 25 मीटर सिग्नल केबल चोरी, 9 सिग्नलों से चुराए गए तार 
- डुमराँव-टुड़ीगंज रेलवे स्टेशनों के बीच काटे गए तार

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अज्ञात चोरों के द्वारा दानापुर-डीडीयू रेलखंड के डुमराँव-टुड़ीगंज रेलवे स्टेशनों के बीच में सोमवार की रात तकरीबन 25 मीटर के दायरे में 9 पीस सिग्नल केबल काट लिए गए. 

केबल काट लेने के कारण रात के समय में गुजरने वाली गाड़ियों के परिचालन में काफी परेशानी आई. बाद में इसकी सूचना मिलते ही सिंगल मेंटेनेंस के कर्मी मौके पर पहुंचे और नए सिग्नल केबल लगाकर परिचालन को दुरुस्त कराया. जानकारी देते हुए आरपीएफ पोस्ट प्रभारी महेंद्र चौधरी ने बताया कि, घटना को लेकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

यहां बता दें कि, चोरों द्वारा सिग्नल केबल काट लेने की यह कोई पहली घटना नहीं है. इसी रेलखंड के टुकड़ी गंज रेलवे स्टेशन के समीप पूर्व में भी सिंगल केबल काट लेने की घटनाएं सामने आई थी जिसमें स्थानीय चोरों को भी पकड़ा गया था.










Post a Comment

0 Comments