लालटेन युग में चले गए बेलहरी में लगा ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों ने बिजली कंपनी का जताया आभार ..

कहा है कि ट्रांसफार्मर लगाए जाने से ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी. उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब होने से लोग लालटेन युग में चले गए थे. उन्होंने बताया कि बिजली कंपनी के लोगों के द्वारा फीचर में भी ट्रांसफार्मर को लगाया गया जिसके लिए वह भी धन्यवाद के पात्र हैं.




- एक माह से बगैर बिजली के जीवन जी रहे थे लोग
- काफी प्रयासों के बाद लगाया गया ट्रांसफार्मर

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: नवानगर प्रखंड के बेलहरी गांव में तकरीबन 1 महीने से अंधेरे में रहने के बाद ग्रामीणों को बिजली की रोशनी दिखाई दी है. दरअसल, यहां तकरीबन 1 माह से ट्रांसफार्मर खराब था लेकिन, बिजली कंपनी के द्वारा इसे लगाने की पहल नहीं की जा रही थी इसी बीच  स्थानीय ग्रामीणों के विरोध के बाद बिजली कंपनी के द्वारा ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है. ट्रांसफार्मर लगाए जाने से ग्रामीणों ने अपार खुशी व्यक्त की है. 

भावी मुखिया प्रत्याशी बाल भगवान सिंह ने कहा है कि ट्रांसफार्मर लगाए जाने से ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी. उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब होने से लोग लालटेन युग में चले गए थे. उन्होंने बताया कि बिजली कंपनी के लोगों के द्वारा फीचर में भी ट्रांसफार्मर को लगाया गया जिसके लिए वह भी धन्यवाद के पात्र हैं.









Post a Comment

0 Comments