झाड़ियों में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पहचान की कोशिश जारी ..

उक्त व्यक्ति ने लाल रंग का टीशर्ट और काले रंग की जींस पहनी हुई है. शरीर पर कहीं कटे-फटे के निशान नहीं है लेकिन, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इसकी हत्या कहीं और कर उसका शव लाकर यहां फेंक दिया गया है. बताया जा रहा है कि शव यह मिशन स्कूल के पास झाड़ियों से बरामद किया गया है.





- पुराना भोजपुर डुमराव मार्ग पर मिशन स्कूल के पास मिला शव
- जींस और टीशर्ट में है व्यक्ति, 40 वर्ष के करीब है उम्र

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: पुराना भोजपुर-डुमरांव मार्ग पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. जिसकी उम्र तकरीबन 40 वर्ष बताई जा रही है. उक्त व्यक्ति ने लाल रंग का टीशर्ट और काले रंग की जींस पहनी हुई है. शरीर पर कहीं कटे-फटे के निशान नहीं है लेकिन, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इसकी हत्या कहीं और कर उसका शव लाकर यहां फेंक दिया गया है. बताया जा रहा है कि शव यह मिशन स्कूल के पास झाड़ियों से बरामद किया गया है, जिसके बाद इस बात की सूचना नया भोजपुर ओपी थाने को दी गई. सूचना के आलोक में मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक की पहचान के लिए उसकी तस्वीर को विभिन्न थानों में भेजी है.

मिली जानकारी के मुताबिक सुबह तकरीबन 9 बजे जब लोग उधर से गुजर रहे थे तो उन्होंने झाड़ियों में एक शव पड़ा देखा. तुरंत ही इस बात की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई. इस बाबत जानकारी देते हुए ओपी प्रभारी राजीव रंजन राय ने बताया कि, मृतक की पहचान करने की कोशिश हो रही है.







Post a Comment

0 Comments