नमामि बक्सर ने स्लोगन दिया "धरती माता करें पुकार, वृक्ष लगा कर करो श्रृंगार" के तहत सोमेश्वर स्थान मोहल्ले में वृक्षारोपण किया गया. नमामि बक्सर के अध्यक्ष राघव कुमार पांडेय ने कहा कि, जनसंख्या लगातार बढ़ रही है लेकिन पेड़ घटते जा रहे हैं. प्रकृति के संरक्षण तथा जनसंख्या नियंत्रण पर ध्यान नहीं दिया गया तो परिणाम भयावह होंगे.
- विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
- अध्यक्ष ने कहा बढ़ती जनसंख्या के साथ पर्यावरण संरक्षण आवश्यक
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सामाजिक संगठन नमामि बक्सर के द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस पर धरती माता का पौधों से श्रृंगार करने का दिन निश्चित किया गया था, जिसको ले नमामि बक्सर ने स्लोगन दिया "धरती माता करें पुकार, वृक्ष लगा कर करो श्रृंगार" के तहत सोमेश्वर स्थान मोहल्ले में वृक्षारोपण किया गया. नमामि बक्सर के अध्यक्ष राघव कुमार पांडेय ने कहा कि, जनसंख्या लगातार बढ़ रही है लेकिन पेड़ घटते जा रहे हैं. प्रकृति के संरक्षण तथा जनसंख्या नियंत्रण पर ध्यान नहीं दिया गया तो परिणाम भयावह होंगे.
बता दें कि, 11 जुलाई 1989 को संयुक्त राष्ट्र ने आम सभा में विश्व जनसंख्या दिवस मनाने का फैसला किया था. दरअसल, साल 1987 तक दुनिया की जनसंख्या पांच अरब के पास पहुंच चुकी थी, जो चिंता का विषय बन गई थी. इसीलिए दुनियाभर के लोगों को बढ़ती जनसंख्या के प्रति जागरूक करने के लिए यह दिवस मनाने की शुरुआत की गई.
मौके पर नमामि बक्सर के अध्यक्ष राघव कुमार पांडेय, मार्गदर्शक, नारद यादव, धर्मेन्द्र यादव, समाजसेवी रविन्द्र चौधरी छोटू शुक्ला, सूर्यदेव सिंह, कुश चौधरी, गुड्डू चौधरी, विकास चौधरी, आर्यन कुमार आदि ने पौधरोपण किया.
0 Comments