जेल में बंद अपराधी संदीप यादव ने व्यवसायी से मांगी 5 लाख की रंगदारी, वसूलने पहुंचे गुर्गे, प्राथमिकी दर्ज ..

बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि अपराधियों के मंसूबे किसी भी सूरत में कामयाब नहीं होने दिया जाएंगे हालांकि, इस मामले में ज्यादा कुछ जांच के बाद ही कहा जा सकता है.




- आजमगढ़ जेल में बंद संदीप ने दी है जान से हाथ धोने की धमकी
- नगर थाना क्षेत्र के पीपी रोड तथा सारीमपुर से पहुंचे थे गुर्गे

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जेल में बंद कुख्यात अपराधी संदीप यादव पर जिले के एक कपड़ा व्यवसायी से रंगदारी मांगने का आरोप लगा है. बता दें कि फिलहाल संदीप यादव यूपी के आजमगढ़ जेल में बंद है. पीड़ित कपड़ा व्यवसायी एफआईआर दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन दिया है. मामले में आवेदन के आधार पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है. अगर इस तरह का मामला सामने आने के बाद स्थानीय व्यवसायियों में दहशत का माहौल कायम हो गया है.


इस बाबत प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के कपड़ा व्यवसायी कमलेश यादव के द्वारा थाने में दिए गए आवेदन के मुताबिक पिछले दिनों आजमगढ़ जेल में बंद अपराधी संदीप यादव ने व्हाट्सएप के माध्यम से कॉल कर उनसे 5 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की है. रंगदारी नहीं मिलने पर जान से हाथ धोने की धमकी भी व्यवसायी को दी गई है. व्यवसायी ने मामले में पुलिस को यह भी बताया है कि एक अपराधी के इशारे पर छोटकी सारिमपुर व पीपी रोड के दो बदमाश 5 लाख रुपये वसूलने के लिए उनकी दुकान पर पहुंचे भी थे. 



व्यवसायी के आवेदन के आधार पर संदीप यादव समेत चार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई है. मामले में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि अपराधियों के मंसूबे किसी भी सूरत में कामयाब नहीं होने दिया जाएंगे हालांकि, इस मामले में ज्यादा कुछ जांच के बाद ही कहा जा सकता है.




Post a Comment

0 Comments