चूंकि मुस्लिमों का त्योहार मुहर्रम 20 अगस्त को हो रहा है ऐसे में पूर्व से घोषित अवकाश 19 अगस्त के स्थान पर 20 अगस्त को घोषित किया जाता है, और इसलिए बक्सर जजशिप में न्यायालय 19 अगस्त को खुले रहेंगे.
- अधिवक्ता संघ के अनुरोध पर लिया गया निर्णय
- व्यवहार न्यायालय के प्रभारी प्रशासनिक अधिकारी ने जारी किया आदेश
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मोहर्रम को न्यायलय 20 अगस्त यानि शुक्रवार को बंद रहेगा. वहीं पूर्व से घोषित 19 तारीख की छुट्टी निरस्त रहेगी. ऐसे में गुरुवार को न्यायिक कार्य जारी रहेंगे.
इस बाबत व्यवहार न्यायालय के प्रभारी प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि जिला बार एसोसिएशन के द्वारा यह अनुरोध किया गया है कि चूंकि मुस्लिमों का त्योहार मुहर्रम 20 अगस्त को हो रहा है ऐसे में पूर्व से घोषित अवकाश 19 अगस्त के स्थान पर 20 अगस्त को घोषित किया जाता है, और इसलिए बक्सर जजशिप में न्यायालय 19 अगस्त को खुले रहेंगे.
इस बाबत सूचना पटना के उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल को अग्रेषित की गई है साथ ही प्रतिलिपि डीएम, एसपी, सभी न्यायिक अधिकारियों, लोक अभियोजक, बार एसोसिएशन बक्सर एवं डुमरांव के सचिव, सेंट्रल जेल, महिला कारा अधीक्षक को भी अग्रेषित की गई है.
0 Comments